आगरा ब्यूरो : मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हो या फिर नाम हटवाना संशोधन करवाना आसान हो गया है. बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ के एप पर एक क्लिक करते ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. बीएलओ को मतदाता सूची साथ नहीं रखनी होगी. पेपरलेस कार्य करेंगे. मतदाताओं की समस्याओं को भी सुलझाएंगे. 3695 बीएलओ ने घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है. यह कार्य अगले माह तक चलेगा. बीएलओ की लोकेशन को भी आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा.


ये जानकारी मिल सकेंगीनौ विधानसभा क्षेत्रों में 35.75 लाख मतदाता और 3695 बूथ हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जा रहा है। बीएलओ एप को शुरू किया गया है। एप में मतदाता सूची, मतदाता रजिस्टर, बूथों की जानकारी, बूथों में पेयजल, शौचालय सहित छह सुविधाएं, मृतक मतदाताओं के नाम प्रमुख रूप से शामिल होगा। एप की मदद से बीएलओ मतदाताओं की समस्या का भी समाधान कर सकेंगे। इसमें ऑनलाइन और मैनुअल आवेदन का तरीका, फॉर्म कौन-कौन से हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। घर से बूथ की दूरी और लोकेशन भी बताई जा सकेगी। ---- यह होगा फायदा
रिटायर्ड सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत ङ्क्षसह का कहना है कि पुनर्रीक्षण अभियान में मतदाता सूची का ङ्क्षप्रट आउट दिया जाता है। इसमें लाखों रुपये खर्च होते हैं। पेपरलेस वर्क होने से इसकी बचत होगी। समय भी बचेगा। एप से तुरंत जानकारी अपडेट हो जाएगी। ये हैं निर्वाचन फॉर्म :


---- ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की मदद से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन किस अधिकारी के पास लंबित है, इसे भी देखा जा सकता है। फार्म सीधे बीएलओ एप पर पहुंचेगा। जांच के बाद आपका नाम जुड़ जाएगा।-----

फार्म-6 : पहली बार मतदाता बनने का फार्म फार्म-7 : एक विधानसभा क्षेत्र से नाम हटवाने के लिए। फार्म-8 : मकान में बदलाव होने पर--- टोल फ्री नंबर : 1959 -------- - 35.75 लाख जिले में कुल मतदाता - 3695 जिले में कुल बूथ - 3695 जिले में कुल बीएलओ - 09 रिटर्निंग अधिकारी जिले में ---- सभी बीएलओ के मोबाइल में एप अपलोड हो गया है। घर-घर जाकर सर्वे भी शुरू हो गया है। एक क्लिक पर बीएलओ मतदाताओं की समस्या का समाधान कर सकेंगे। पेपरलेस कार्य करेंगे। अनूप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive