थाना रकाबगंज स्थित पुरानी सब्जी के पास रसायन के गोदाम में मंगलवार को अचानक आग लग गई. ड्रमों में विस्फोट से रसायन जमीन पर बहने लगा. इससे जमीन और आसपास की नाली में भी आग की लपटें निकलने लगीं. इससे वहां आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी फैल गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों की कई दमकल पहुंच गई.

आगरा(ब्यूरो)। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। देवरी रोड निवासी राजेश का रसायन का गोदाम है। बताया जाता है कि गोदाम पर काम करने वाला युवक वहां पर सामान रखकर गया था। उसके कुछ देर बाद ही आग लग गई। आसपास लगने वाली सब्जी मंडी में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। वहीं फायरकर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

ड्रम से फैला रसायन से दौड़ी आग
रसायन के जमीन पर बहने से लगी आग को देख आसपास के लोग भागने लगे। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को काबू करने का प्रयास किया। इससे लोगों में भी हिम्मत आई और वह भी आग बुझाने में जुट गए। आसपास की नाली में मिट्टी डालकर आग को काबू में किया। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के दुकानदारों ने भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया।

आग से छाया काला धुआं
रासायनिक से भरे ड्रम से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। तेज आग की लपटों के कारण चारों ओर काला धुंआ छा गया। देखते ही देखते लोगों के ठेल, ढकेल भी जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे में पाया काबू
शहर के व्यस्ततम क्षेत्र पुरानी छीपीटोला सब्जी मंडी बाजार में उस समय अधिकतर पुरानी इमारत बनी हैं। पास बनी बिल्डिंग में केमिकल का गोदाम बना है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। सुरक्षा के लिहाज से आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करा दिया गया।

रसायन में आग से विस्फोट
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि इस ड्रम में थिनर और केमिकल भरा था। इनसे आग लगने के कारण लगातार विस्फोट हो रहे थे। आस-पास के लोग भी धमाके के कारण दहशत में आ गए। रासायनिक से विस्फोट को रोकने के लिए फॉम का प्रयोग किया गया।

रिहायशी इलाके में केमिकल
रिहायशी इलाके में केमिकल होना बड़ा सवाल है। सरकार के फायर डिपार्टमेंट के आग संबंधी नियम अक्सर जारी किए जाते हैं कि संपति और टेक्सटाइल अटैचमेंट को रिहायशी नहीं किया जाना चाहिए लेकिन इसके बावजूद लोग कानून और नियम का पालन करते हुए अपना कारोबार संचालित करते हैं। बड़ा सवाल है कि लोग अवैध रूप रसायन का स्टॉक किया जाता है लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।


रासायनिक जाम में भीषण आग लगने और धमाके होने से लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। अपने घरों से लोग बाहर निकल आए और लोगों को डर सताने लगे कि कोई भीषण हादसा ना हो जाए।
अमित सिंह चौहान


क्षेत्र में आग से लोगों में दहशत का माहौल है। काफी लोग तो अपने घर को खाली करने के लिए भी सोचने लगे लेकिन फायर कर्मियों ने इस आग पर दो घंटे में काबू पा लिया था।
रूप सिंह सिकरवार उर्फ भोले, छीपीटोला


आग की लपटों से निकलने वाली गरम हवा रोड पर भी आ रही थी, गोदाम में ड्रम के भीतर विस्फोट हो रहे थे, गनीमत रही की बाहर अगर विस्फोट होते तो लोग भी इसकी चपेट में आ जाते।
गोविंद यादव, छीपीटोला

मेरी छीपीटोला तिराहे पर शॉप है, गोदाम में आग की खबर सुनकर आसपास के दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। इस दौरान जाम की समस्या से भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
बॉबी शुक्ला, छीपीटोला

पुरानी सब्जी मंडी में केमिकल का गोदाम है, जिसमें आग की सूचना मिली थी, दो घंटे की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया। आग के कारण की जांच की जा रही है।
डीके सिंह, सीएफओ आगरा

टाइम लाइन
-गोदाम में कर्मचारी सामान रखने आया
2.50 बजे

-दोपहर गोदाम में लगी आग
3 बजे

-गोदाम कर्मचारी को मिली जानकारी
3.15 बजे

-रसायन में आग लगने से निकली आग की लपटें

3.27 बजे

-फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
3. 35 बजे


-रसायन भरा ड्रम रोड पर फैला
3.40 बजे

-गोदाम में रखे ड्रम तेज आवाज के साथ फटने लगे

3.50 बजे

-पुलिस ने खाली कराए आसपास के मकान
4.10 बजे

-फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू
4.50 बजे

-गोदाम को कराया गया खाली
5.40 बजे

Posted By: Inextlive