सावधान: शातिर महिला गैंग के निशाने पर ज्वैलर्स
आगरा। शहर में अलग-अलग स्थानों पर देखी गईं, महिला चोरों का एक स्थान पर दो से तीन महिलाएं होती हैं, जो बड़ी चोरी की मंशा से शहर चहलकदमी करती देखी गई हैं। ज्वैलर्स महेन्द्र ने बताया कि महिलाओं का पहनावा देहाती है, भाषा मध्यप्रदेश की है, ऐसे में आंकलन लगाया जा सकता है कि ये महिला गैंग पास के राज्य से शहर में एक्टिव है। इस संबंध में कोतवाली, रामबाग और सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल, बोदला जगदीशपुरा रोड पर महिलाओं को ज्वैलर्स की दुकान के आसपास देखा गया है।
वारदातएक
ये भी है वारदात का तरीका
घटना 14 मई थाना कोतवाली, सेब के बाजार की है। जहां पर दुर्गा ज्वेलरी की दुकान में दोपहर को दो महिलाएं चांदी की पायल खरीदने की आती हैं। आधा से एक घंटे बैठ कर पायल खरीद ले जाती हैं। सोची समझी साजिश के बाद महिलाएं वापस लौट कर दुकानदार पर कटी हुई चांदी की पायल देने का आरोप लगाती हैं, दुकानदार और महिलाओं में बहस होती है। महिलाएं दुकानदार के काउंटर पर चढ़कर दुकानदार से हाथापाई की और पायल के दोगुने दाम मांगने लगी। दुकानदार व स्टाफ पर अभद्रता और छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए हैं। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को चांदी की पायल के साथ थाने ले गई।
इस मामले में जांच कर रही पुलिस
ज्वैलर्स महेंद्र राजपूत का कहना है कि महिला गैंग व्यापारियों को धमकाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है। एक सप्ताह पूर्व गैंग की महिलाओं ने चोरी की नीयत से दुकानों में प्रवेश किया था। इसी दौरान किसी न किसी बात को दुकानदार से बहस करती है, इसके बाद इस बीच उसकी दो महिला साथी माल को साफ कर देती हैं। अगर किसी तरह पता चलने पर दुकानदार द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो छेडख़ानी का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करती हैं। कुछ दिनों पहले भी इन्हीं महिलाओं का एक अन्य ज्वैलर्स से विवाद हुआ था, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वारदात तीन
तलाशी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
रामबाग के टेढ़ी बगिया पर लाखन सिखरवार की दुकान पर दो महिलाएं सोने की अंगूठी खरीदने के लिए पहुंची, ऐसे में व्यापारी को शक हुआ और बात तलाशी तक पहुंच गई। महिलाओं ने इसका विरोध किया, इस पर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गए। पोल खुलने पर महिलाओं द्वारा माफी मांगी गई और उनको छोड़ दिया गया। व्यापारी द्वारा महिलाओं के फोटो खींचे गए और एक माफी नामा भी लिखवाया गया था।
कंप्लेन पर मामले की जांच कराई जा रही है, ऐसे में थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वह इस तरह की महिलाओं को हिरासत में लेकर पूरी जांच करें, आवश्यक कार्रवाई करें। जहां सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, वहां ठीक कराने के लिए कहा गया है।
विकास कुमार, एसपी सिटी