जलभराव को रहिए तैयार, नाला सफाई की सुस्त रफ्तार
24 घंटे में उठ रही सिल्ट
नगर निगम शहर के करीब 400 छोटे, बड़े व अंडरग्राउंड नालों को चार जोन में बांट दिया गया है। जोनल व्यवस्था के आधार पर सफाई के लिए 23 छोटी व बड़ी चेन मशीन उतार दी गईं हैं। इसके साथ ही मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था को भी सख्त किया गया है। इसके लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। निगम अधिकारियों के अनुसार 15 जून तक नाला सफाई का अभियान चलाया जाता है। नालों से निकली सिल्ट को 24 घंटे में उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
नाला सफाई की सख्त मॉनिटरिंग
अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि नाला सफाई में किसी तरह की हीलाहवाली न हो इसके लिए मॉनिटरिंग को सख्त कर दिया गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर तो अपने स्तर से निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही मौके से नाला सफाई के फोटो करके भी भेजने हैं। जोनल अधिकारी भी रिपोर्ट देंगे। अब तक शहर में 85 परसेंट नाला सफाई हो चुकी है।
अब भी कई जगह नाले में तैर रहा कचरा
शहर में अब भी कई जगह नाले में कचरा तैर रहा है। लोहामंडी और तोता का ताल से गुजर रहा नाला कचरे से भरा दिखा। अगर मानसून आने तक यही स्थिति रही तो शहर में जलभराव की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
-------------
शहर में जोन वाइज नालों की संख्या
जोन बढ़े नाले मझोले नाले छोटे नाले कुल नाले
हरीपर्वत 02 55 64 121
लोहामंडी 08 56 29 93
छत्ता 05 72 17 94
ताजगंज 04 57 41 102
--------------
शहर में इतने मीटर हैं नाले
जोन बढ़े नाले मझोले नाले छोटे नाले कुल नाले
हरीपर्वत 2700 42550 46100 91350
लोहामंडी 13900 66910 15450 99280
छत्ता 9500 54100 9900 73500
ताजगंज 9600 57250 24500 83300
नाला सफाई में लगे संसाधन
10 बढ़ी चेन मशीन (पोकलेन)
13 छोटी और मझोली चेन मशीन
12 जेसीबी
20 लोडर
20 ट्रैक्टर ट्रॉली
250 कर्मचारी
---------------------
शहर में नालों की 85 परसेंट से अधिक सफाई हो चुकी है। नाला सफाई की प्रॉपर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अंडरग्राउंड नालों की सफाई सुपरसकर मशीन से की गई है।
सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगरायुक्त आगरा