सावधान, लिंक क्लिक किया तो आपका अकाउंट हो जाएगा हैक
आगरा। दूर-दराज में रहकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर अब वारदात को अंजाम देेने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। जिसमें फेसबुक हैक करने के बाद मैसेंजर पर लिंक भेजते हैं, इस लिंक को क्लिक करते ही रुपए की डिमांड सामने आएगी, जिसमें किसी न किसी नजदीकी रिश्तेदार की आईडी से मजबूरी का हवाला दिया जाता है। आसानी से लोग ठकी का शिकार हो जाते हैं।
साइबर सेल में पहुंच रहे ठगी के केस
साइबर सेल प्रभारी सुलतान सिंह के अनुसार रोजाना जिले के थानों से इस तरह की कंप्लेंट फॉर्वड की जा रही हैं। इसमें लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसको ध्यान में रख साइबर सेल की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, इसमें लोगों को अलर्ट किया गया है, वहीं एफबी अकाउंट हैक होने पर किस तरह पासवर्ड को चेंज किया जाए, इसकी भी जानकारी शेयर की गई है।
पुलिस ने इन प्वाइंट्स पर किया अलर्ट
-यदि आपने फेसबुक पर आए इस लिंक पर क्लिक कर दिया तो आप साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं। -यदि लिंक आपके मैसेंजर से ही आता है, क्योंकि उसका अकाउंट पहले से हैक हो चुका है।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो फेसबुक फिशिंग पेज खुल जाता है और आपसे लॉगिन आईडी व पासवर्ड एंटर करते ही, आपका अकाउंट हैक और आपके दोस्तों से रुपए की डिमांड शुरू होगी।
-हैक होने पर तत्काल अपना पासवर्ड चेंज करें, सेटिंग से हैकर डिवाइज रिमूव कर दें। -ठगी का शिकार होने पर साइबर सेल क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर कंप्लेन कर सकते हैं।शातिर ठग फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद नजदीकी फ्रेंड्स के मैसेंजर से लिंक भेजते हैं, इसको क्लिक करने के बाद रुपए की डिमांड शुरू हो जाएगी, ऐसी स्थिति में एक बार फोन से जरुर कंफर्म कर लें, इसके बाद भी प्रोसेस को फॉलो करें।
सुलतान सिंह, जिला साइबर सेल