LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 : जुलूस निकालने पर रोक, सोशल मीडिया पर पैनी नजर...
आगरा। एक विधानसभा की मतगणना 14 टेबल पर की जाएगी। हर टेबल पर 14 ईवीएम को खोला जाएगा। एक टेबल पर दो काउंटिंग सहायक सहित पांच कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे। आगरा सीट पर 30 से 31 तो फतेहपुर सीकरी सीट पर 29 से 30 राउंड की मतगणना की जाएगी। हर पंडाल में अंदर और बाहर मिलाकर 20-20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। काउंटिंग पूरी तरह से कैमरों की निगरानी में होगी।
त्रिस्तरीय होगा सुरक्षा का घेरा काउंटिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। पहले लेयर से लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए है। मतगणना केन्द्र का पहले घेरे की सुरक्षा केंद्रीय पुलिस बल करेंगे। दूसरे घेरे की सुरक्षा पीएसी करेगी। वहीं तीसरे आउटर कार्डन की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस देखेगी। इसके लिए 2000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
-मतगणना के दौरान शाहदरा मंडी के सामने हाईवे बंद रहेगा शहर में रामबाग और झरना नाले पर बैरियर लगेगा। रामबाग से वाहनों को खंदौली होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे के कट की तरफ निकाला जाएगा। कालिंदी विहार से झरना नाले पर बैरियर लगाया जाएगा यहां से वाहनों को दक्षिणी बाईपास भेजा जाएगा। इसी तरह खेरागढ़ मंडी के सामने सड़क खाली रहेगी। कागारौल तिराहे से वाहनों को मलपुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सैंया की तरफ से खेरागढ़ आने वाले वाहनों को सैंया पर रोका जाएगा। सैंया से वाहनों को दक्षिणी बाईपास की तरफ भेजा जाएगा।
इवेंट पर पूरी तरह रोक सोशल मीडिया पर इंटेलिजेंस की नजऱ -मतगणना के दौरान और बाद में किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा जिला पुलिस मुख्यालय से सोशल मीडिया पर भी पेनी नजऱ रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की विवादित पोस्ट पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा इंटेलिजेंस के द्वारा कई दिन से लगातार इनपुट दिए गए हैं। इन इनपुट को ट्रैक कर पुलिस इस पर भी काम कर रही है इस दौरान कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है। -किसी भी प्रकार के इवेंट पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा हर एक मूवमेंट पर पुलिस की कड़ी नजऱ रहेगी। मतगणना की प्रक्रिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।सूरज राय
डीसीपी सिटी