आगरा. ब्यूरो ईद उल अज्हा बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. नमाज पढऩे के लिए ईदगाह व मस्जिदों में तैयारी पूरी हो गई है. उलमा ने ईदगाह व मस्जिद के अंदर नमाज पढऩे की अपील की है. उन्होंने कहा कि घर से वजू करके आएं. वहीं त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में कस्टमर की भीड़ देखी जा रही है.

पानी की न करें बर्बादी
नामनेर मस्जिद के पेशइमाम मुफ्ती रियासत अहमद ने बताया कि सफाई का ध्यान रखें। पानी व्यर्थ नहीं बहाएं। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं करें। मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी ने बताया कि ईदगाह के अंदर नमाज अदा करें। समय से पहले आएं ताकि असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। कहा कि कुर्बानी के बाद पशु के अवशेष को इधर-उधर नहीं फेंके। गहरा गड्ढा खोद कर उसे दफन कर दें। उधर, सदर भ_ी चौराहे के बकरा मंडी में मंगलवार को भी बकरों की खरीदारी हुई।

ये है नमाज का समय (सुबह में)
ईदगाह-6:45 बजे
जामा मस्जिद-7:30 बजे
अकबरी मस्जिद-7:45 बजे
फतेहपुरी मस्जिद-8:15 बजे
ताजमहल मस्जिद-8:30 बजे
शाही मस्जिद-लोहामंडी: 9:15 बजे
बाबरी मस्जिद-यमुनापार:9:45 बजे
ईदगाह नगला मेवाती: 7 बजे
नहर वाली मस्जिद, सिकंदरा, 6:30 बजे
शम्सी कॉलोनी, सिकंदरा- 7:10 बजे

---------

24 घंटे होगी जलापूर्ति, रोड पर नहीं होगा कोई आयोजन
बकरीद (29 जून) के मौके पर 24 घंटे जलापूर्ति होगी। नगर निगम की टीम विशेष सफाई अभियान चलाएगी। बिजली व पानी से संबंधित समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम 29 जून से एक जुलाई तक संचालित होगा। वहीं रोड पर किसी भी तरीके का कोई आयोजन नहीं होगा। मंगलवार को यह आदेश डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल व पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह ने दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बेसहारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलेगा। यह अभियान निगम की टीम चलाएगी। इस मौके पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद सहित अन्य मौजूद रहे।

--------------
यह है कंट्रोल रूम का नंबर (सुबह छह से रात दस बजे तक): 9319406053, 9319112441
--------------
बाजार में खरीदारों की भीड़
ईद को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। कपड़े और फुटवियर की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। खरीदारी करने को पहुंचने वालों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। शाहगंज, हॉस्पिटल रोड, राजा की मंडी, लोहामंडी आदि बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक रही।
--------------

त्योहार पर खरीदारी करने के लिए लोग आ रहे हैं। लेकिन त्योहार नजदीक आने के बाद भी कस्टमर की संख्या कम लग रही है। उम्मीद है आज और कल अच्छी बिक्री होगी।
अमित


ईद पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है। त्योहार पर व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद रहती है। उम्मीद है इस बार बड़ी संख्या में कस्टमर खरीदारी करने के लिए निकलेंगे।
शिवम बंसल

Posted By: Inextlive