पहले चौराहे को दुरुस्त नहीं रख पाए है अब दूसरे चौराहे के कायाकल्प का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. आठ महीने पहले अक्टूबर 2021 में भगवान टॉकीज चौराहे को आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत सौन्दर्यीकरण किया गया था. इस दौरान फ्लाईओवर पुल के नीचे अफसरों ने पेंटिंग उकेरी थी. पौधरोपण कर विभिन्न फूलों वाले गमले रखे गए थे. उस दौरान ये चौराहा पूरे शहर के लिए नजीर बनकर उभरा था लेकिन अफसोस जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदारी और लापरवाही के चलते चौराहे पर बदइंतजामी आलम पसर गया है. अब दूसरा प्रस्ताव रामबाग चौराहे के सौंदर्यीकरण का तैयार किया जा रहा है.

आगरा। आठ महीने पूर्व भगवान टॉकीज चौराहे का सौंदर्यीकरण किया गया था। इसमें फ्लाईओवर के नीचे से अनाधिकृत रुप से खड़े वाहनों को हटाया गया था। दीवारों पर पेंटिंग कराई गई थी। इस दौरान आईजी- नगर आयुक्त और कमिश्नर ने संयुक्त रुप से पेंटिंग बनाई थी। फूलदार पौधे रोपे गए थे। गमले भी रखे गए थे। दो टाइम सफाई कर उसे चमका दिया गया था।

सूखे पौधे पसरी गंदगी
मौजूदा समय में भगवान टॉकीज चौराहे पर चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। पानी के पाउच नमकीन की पैकेट, खाली एल्कोहल के डिब्बे बिखरे पड़े हैं। अनाधिकृत वाहनों से कब्जा जमा लिया है। असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। सिंचाई न होने से पौधे भी दम तोड़ चुके हैं। अब चारो तरफ बदहाली और बदइंतजामी का आलम पसरा हुआ है। इस ओर किसी भी अधिकारी को देखने की फुर्सत नहीं है।

अब होगा रामबाग और वाटर वक्र्स चौराहे का सौंदर्यीकरण
भगवान टॉकीज को तो अफसर दुरुस्त रख नहीं पाए हैं, अब रामबाग और वाटर वक्र्स चौराहे के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पिछले नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने अधीनस्थ अफसरों के साथ रामबाग चौराहे का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा था। इस बारे में अपर नगर आयुक्त ने बताया कि रामबाग चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। वेंिडंग जोन तैयार होने के साथ चौराहे का कायाकल्प किया जाएगा।

अब दोबारा होगा ई-टेंडर
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अब तीनों चौराहों का नए सिरे से टेंडर किया जाएगा। जिस फर्म को भगवान टॉकीज चौराहे पर लगाए गए पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसको तलब किया गया है। इस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

स्मार्ट सिटी भी तैयार करेगा सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव
शहर के चौराहों के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया जाएगा। इसमें कुछ चौराहों को स्मार्ट सिटी द्वारा चिन्हित किया गया है। शहर में 63 नालों पर ट्रैफिक सिस्टम लाइट लगी हुई हैं।

Posted By: Inextlive