आगरा. नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस नीसा एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ई-वेस्ट एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. आयोजन दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ. शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन व पीएमजेएफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान इंटरनेशनल डायरेक्टर लायंस इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर व नीसा के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता निदेशक श्याम बंसल प्रिंसिपल जगदीश सिंह धामी प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा व अप्सा व नीसा से संबद्ध विद्यालयों के निदेशकगण व प्राचार्यों के हार्दिक अभिनंदन व स्वागत के साथ हुआ.


इधर-उधर न फेंकेंकार्यक्रम में विद्यालय के छात्र आर्यन शर्मा, सोनाक्षी सिंह, अनुष्का गुप्ता, अंशिका मिश्रा, तीशा सिंघल व जसनूर सिंह ने बहुत ही अनूठे ढंग से सभी उपस्थितजनों को भाषण, कविता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ई-वेस्ट के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उसको इधर-उधर फेंकने के बजाय उसके उचित प्रकार से निस्तारण करने हेतु जागरूक किया। इस ई-वेस्ट एकत्रीकरण अभियान में नीसा से संबद्ध समस्त विद्यालयों व लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी अपने घरों से ई-वेस्ट को लाकर जमा कराया व इस मुहिम को एक सार्थक दिशा प्रदान की। कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य एमजेएफ लायन स्वाति माथुर, एमजेएफ लायन रोमा सिंह, लायन प्रतिमा राना, गरिमा शर्मा, हिना निझवानी, ज्योति तिवारी, सरोज यादव, सुमित विभव व मनोज बल की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीत कौर व अर्सला नदीम द्वारा किया गया।

Posted By: Inextlive