खेरिया एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक के निर्माण के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान नीरी की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. यह रिपोर्ट 15 नवंबर तक आने की संभावना है. नीरी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पर्यावरण सहित अन्य रिपोर्ट मिलेंगी. वहीं विस्तार के लिए 37 में 25 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है. आठ से दस दिनों में 12 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो जाएगी.

आगरा(ब्यूरो)। खेरिया एयरपोर्ट का नया सिविल एंक्लेव बन रहा है। इसके लिए 23 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है जबकि एयरपोर्ट का विस्तार और टैक्सी ट्रैक का भी निर्माण होगा। इसके लिए धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा गांव की 37 हेक्टेयर भूमि की खरीद की जाएगी। शासन ने 123.69 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

23 हेक्टेयर भूमि की खरीद

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर तहसील सदर की एक टीम को लगाया है। इसके नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार सुधीर कुमार हैं। शुक्रवार को तहसील सदर में आधा हेक्टेयर भूमि का बैनामा हुआ। किसानों को भूमि का चार गुणा मुआवजा मिल रहा है। उधर, एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि नीरी की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट मिलते ही अन्य एनओसी के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके बाद ही सिविल एंक्लेव और विस्तार का काम चालू होगा।
पैसेंजर्स को नहीं होगी परेशानी
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव से मुलाकात की। अध्यक्ष शिरोमणि ङ्क्षसह ने कहा कि सिविल एंक्लेव और एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य जल्द पूरा होना चाहिए। एयरफोर्स सीमा से बाहर आते ही यात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि सिविल एयरपोर्ट कार्गो और एगीकल्चर प्रोड्यूस के एयरलिफ्ट के लिए सूचीबद्ध है। चार्टर प्लेन का उपयोग और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि आंकड़ों की मानें तो 1.3 लाख यात्रियों ने सिविल एयरपोर्ट का उपयोग किया। वर्ष 2040 तक यह संख्या बढ़कर 14 लाख और 2050 तक 30 लाख होने का अनुमान है। प्रतिनिधिमंडल में राजीव सक्सेना, असलम सलीमी भी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive