ऑटो, टैंकर की भिड़न्त में क्र्लक समेत 3 की मौत
दो महिलाओं ने मौके पर तोड़ा दम
घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। रामबाग से एक ऑटो सात सवारियां लेकर खंदौली के लिए जा रहा था। उसी समय ग्राम बगलघूंसा के पास सादाबाद की तरफ से आगरा आ रहे अमूल दूध के टैंकर ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। इससे मौके पर चींख-पुकार मच गई। ऑटो से घायल सवारियों को बाहर निकाला गया। हादसे मे किशोरी सहित दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में पांच अन्य सवारियां घायल, जिनका एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा हैं।
घायलों को भेजा इमरजेंसी
पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए इमरजेंसी भेज दिया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया की हादसे में सोलह वर्षीय कुमारी रोशनी पुत्री कप्तान ङ्क्षसह निवासी टूंडला, 58 वर्षीय शर्मिला पत्नी अरूण कुमार निवासी अनुपम गार्डन नालंदा नगर के पास बरौली अहीर और 58 वर्षीय नीरू पत्नी पहुप ङ्क्षसह निवासी औखड थाना डिबाई बुलंदशहर की मौत हो गई है। पांच वर्षीय चंन्द्रवती निवासी बड़ा कुआ थाना टूंडला, बारह वर्षीय पवित्र निवासी टूंडला, नथिया निवासी लाडपुर हाथरस सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दूध के टैंकर जब्त कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार का कहना था कि रोड से वाहन तेज स्पीड के साथ गुजरते हैं। इसके चलते कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। सुबह करीब ग्यारह बजे टैंकर तेज स्पीड में आगरा की ओर जा रहा था, तभी ओवरटेक करने पर ऑटो चालक ने टर्न लिया, तेज स्पीड में टैंकर ने ऑटो को सामने की टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, ऑटो में अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे, जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाएं थीं, उन पर एक बच्चा था। जबकि एक अन्य क्र्लक थी। बीआरसी पर थीं प्रधान लिपिक
ऑटो में सवार शर्मिला सादाबाद बीआरसी पर प्रधान लिपिक के पद पर थीं, शर्मिला की पति की मौत के बाद सादाबाद बीआरसी पर प्रधान पद पर नियुक्ति हुई थी। शर्मिला के एक पुत्री रुचि जिसकी शादी हो गई है। वही एक पुत्र मोहित है जो अभी पढ़ रहा है। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को खबर की गई है, पीएम के बाद शवों को उन्हें सौंप दिया जाएगा