सीकरी कोरई टोल पर भी की थी अतीक के बेटे की घेराबंदी, अरेस्ट किए थे 4 शूटर्स
आगरा(ब्यूरो)। लखनऊ एसटीएफ और पुलिस ने सीकरी टोल प्लाजा पर 20 मार्च को एक सूचना पर घेराबंदी की थी। इसमें असद के चार साथियों को अरेस्ट किया था। उनके पास से हथियार भी बरामद होने की खबर मिली थी। इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी मीडिया के साथ शेयर नहीं की थी लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी और टोल पर सख्ती की बात की भी सूत्रों ने पुष्टी की थी।
चार शूटर हत्याकांड में थे शामिल
दरअसल, एसटीएफ लखनऊ की टीम को जानकारी मिली थी कि अतीत के गुर्गे आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहे हैं और इसी इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने अपना पूरा नेटवर्क कोरई टोल पर मुस्तैद कर दिया। कोरई टोल पर 4 बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी से 9 असलाह भी बरामद हुए हैं।
गुर्गों ने की थी गवाह की हत्या
कुख्यात क्रिमिनल अतीक अहमद के गुर्गों ने एक मामले में अहम गवाह उमेश पाल सिंह और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी के बाद हत्या कर दी थी, इसके सिलसिले में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं शासन की तरफ से फरार बदमाशों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर दिया गया था।