चढ़ता गया दिन, सुस्त हुआ हाथी, खिला कमल
शुरू में पांच हजार से बढ़त
पहले राउंड की मतगणना में बसपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर पांच हजार वोट से बढ़त बनाई। आठ राउंड तक बसपा प्रत्याशी आगे रही। 21 हजार तक बढ़त पहुंच गई। 9वें राउंडके बाद भाजपा प्रत्याशी 1306 मतों से आगे हो गईं। 15 वें राउंड के बाद की बढ़त 39 हजार तक पहुंच गई। 18 वें राउंड के बाद बढ़त 75 हजार पहुंच गई। 21 वें राउंड पर मतगणना पूरी हो गई।
भाजपा की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को 50.87 प्रतिशत मत मिले, यानी हर दूसरा वोट भाजपा को मिला। जबकि 2017 में भाजपा को 42.77 प्रतिशत मत मिले थे। बसपा के मत भी बढ़े, लेकिन हार का अंतर कम नहीं कर सके। 2017 में बसपा प्रत्याशी को 28.18 प्रतिशत मत मिले थे, इस बार बढ़कर 30.28 प्रतिशत हो गया।
इस तरह बदला रुझान
- 1-8 राउंड तक बसपा प्रत्याशी आगे रहीं
- 9वें राउंड से भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त लेना शुरू किया
- 12वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी को बसपा ने कड़ी टक्कर दी और मामूली बढ़त रही
- 15 वें राउंड के बाद भाजपा की बढ़त बढ़ती गई
2023 में इस तरह मिले वोट
हेमलता दिवाकर, भाजपा -267925 - 50.87 प्रतिशत
डॉ। लता, बसपा - 159457 -30.28 प्रतिशत
जूही प्रकाश जाटव, सपा - 47703 - 9.06 प्रतिशत
लता कुमारी, कांग्रेस - 18246 - 3.46 प्रतिशत
सविता दिवाकर, आप - 7504 - 1.42 प्रतिशत
नवीन जैन, भाजपा - 217881 -42.77 प्रतिशत
दिगंबर ङ्क्षसह धाकरे, बसपा - 143559 -28.18 प्रतिशत
राहुल चतुर्वेदी, सपा -49788 - 9.77 प्रतिशत
विनोद बंसल, कांग्रेस - 22554- 4.14 प्रतिशत
राजेश गुप्ता, आप - 5219 - 1.02 प्रतिशत वर्ष, मेयर
1989, रमेशकांत लवानियां
1995, बेबीरानी मौर्य
2000, किशोरी लाल माहौर
2006, अंजुला ङ्क्षसह माहौर
2012, इंद्रजीत आर्य
2017, नवीन जैन
2023, हेमलता दिवाकर
---------------- मंडी में गूंजे दो ही नाम, जय श्री राम और जय भीम
- सुबह जय भीम की शुरुआत, दोपहर होते ही होने लगी जय श्रीराम
- गूंज के आगे दम न दिखा सकी साइकिल, पंजा और झाडू ----------------
आगरा। मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी में शनिवार को जय भीम और जय श्रीराम की ही गूंज रही। इनकी गूंज के आगे साइकिल और पंजा कहीं पर दिखाई नहीं दिया। झाडू भी कहीं पर अपना काम करते हुए नजर नहीं आई। हां, निर्दलियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, उनमें अधिकांश जय श्रीराम वाले ही रहे।
बढ़ता गया अंतरनवीन गल्लामंडी में सुबह सात बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले जय भीम (बसपा) वालों ने जीत का खाता खोला। इसके बाद जय श्रीराम (भाजपा) वाले भी पीछा करने लगे। धीरे-धीरे जय श्रीराम नारों की गूंज बढ़ती चली गई। जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे-वैसे जय श्रीराम के नारे वालों की जीत का आंकड़ा बढ़ता चला गया। इस बार नगर निगम चुनाव में आप ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे, लेकिन कोई भी जीत दर्ज नहीं कर सका। हां, वोट प्रतिशत ने जरूर प्रभावित किया। जय श्रीराम वालों का जीत का आंकड़ा वर्ष 2017 की अपेक्षा बढ़ा। तब 53 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, इस बार यह आंकड़ा 58 पर पहुंच गया। जय भीम वालों की स्थिति गत चुनाव की अपेक्षा थोड़ी कमजोर रही। सपा को जो उम्मीद थी उसके मुताबिक साइकिल रफ्तार नहीं पकड़ सकी। गत चुनावों की अपेक्षा ग्राफ गिर गया। हाथ का पंजा स्थिर रहा।
शांतिपूर्ण हुई मतगणना, खूब बिकीं माला
गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने मंडी परिसर में पानी का छिड़काव कराया, जिससे काफी महसूस की गई। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह और डीएम नवनीत सिंह चहल पूरे दिन मंडी में ही डेरा डाले रहे। मतगणना के दौरान किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। मंडी गेट के बाहर माला बेचने वाले खड़े थे। माला की रेट मार्केट भाव से डेढ़ से दोगुणी थी। जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को माला पहनाने के लिए उनके समर्थक मंडी गेट के बाहर हाथों में माला लेकर इंतजार करते रहे।
एक नजर में दलीय स्थिति
दल 2023 2017
भाजपा 58 53
बसपा 26 27
सपा 03 05
कांग्रेस 01 01
निर्दलीय 11 14
आप 00 00