सेना के जवानों को जल्द ही जेटपैक मिलने वाले हैं. इसको लेकर हाल ही में आगरा में डेमो हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आगरा(ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक जवान जेटपैक पहने हुए उड़ान भरता दिखाई दे रहा है। ट्वीट में बताया गया है कि ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के फाउंडर रिचर्ड ब्राउनिंग ने जेटपैक सिस्टम का आगरा में इंडियन आर्मी को डेमो दिया। ट्वीट में इंडियन आर्मी के हाल ही में इस तरह के 48 सिस्टम खरीदने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है।

क्या है जेटपैक
जेटपैक ऐसा सूट है जिसे पहनकर इंसान जेट बन जाता है। इस सूट की बाजार में कीमत तीन से चार करोड़ रुपए बताई जाती है। हालांकि सेना ने यह नहीं बताया कि वह किस रेट पर सूट खरीदेगी। गैर टरबाइन इंजन से चलने वाले इस सूट को पहनकर सैनिक 10 से 15 मीटर हवा में उड़ सकेंगे।

40 किलो तक सूट का वजन
जेटपैक सूट के माध्यम से भारतीय जवान उड़कर दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे सकेंगे। इस सूट का वजन 40 किलोग्राम तक होगा। इसमें सिस्टम कुछ इस तरह से होता है कि जब चाहे उड़ सकते हैं और लैंड कर सकते हैं। जेटपैक सूट पहनकर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जवान हवा में उड़ सकते हैं। किसी भी मौसम में यह सूट काम कर सकता है।

Posted By: Inextlive