गोल्फ कार्ट चालकों की मनमानी, भुगत रहे पर्यटक
आगरा(ब्यूरो)। इसकी मुख्य वजह उन्हें गाइडों से मिलने वाला सुविधा शुल्क है। यह स्थिति तब है जब पर्यटन पुलिस चालकों को निर्धारित रूट पर बैटरी कार संचालित करने को नोटिस भी जारी कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाहन प्रतिबंधित
ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाहन प्रतिबंधित हैं। स्थानीय निवासियों के लिए वाहन पास की व्यवस्था है। टूरिस्ट की सुविधा को शिल्पग्राम पार्किंग से पूर्वी गेट तक बैटरी कार संचालित की जाती हैं। पूर्व में यह ताजमहल के पूर्वी गेट तक संचालित होती थीं। वर्तमान में यह होटल ताज खेमा के पास तक आती हैं। यहीं टूरिस्टको उतार देती हैं। यहां से पूर्वी गेट तक की दूरी टूरिस्टको पैदल जाना पड़ता है।
गर्मी में होती है पर्यटकों को समस्या
पिछले दिनों 45 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर टूरिस्ट को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। उधर, गाइड के साथ बैटरी कार में आने वाले टूरिस्ट सीधे गेट पर उतरते हैं। इससे होटल ताज खेमा पर उतारे गए टूरिस्ट को लगता है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ताजमहल देखने आया दिव्यांग टूरिस्ट पूर्वी गेट के बाहर खड़ा था। उसने बैटरी कार चालक से रुकने को कहा, लेकिन चालक ने इससे इन्कार कर दिया। दिव्यांग किसी तरह होटल ताज खेमा तक पहुंचा था।
ताजमहल पर टूरिस्टको बैटरी कार चालकों की वजह से हो रही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। निर्धारित रूट पर ही बैटरी कार चलानी होंगी। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष