सिविल एंक्लेव के टर्मिनल की डीपीआर का एप्रूवल
आगरा (ब्यूरो ) : यह जानकारी शुक्रवार को हवाईअड्डा सलाहकार समिति की बैठक में दी गई। अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट शुरू करने के लिए ई-वीजा की सुविधा शुरू करने की मांग भी रखी गई। बैठक में एडीएम सिटी अनूप कुमार ने जानकारी दी कि सिविल एंक्लेव के दूसरे चरण के लिए 95 एकड़ की भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। एक माह में अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी करने का प्रयास है। फ्लाइट की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट बढ़ाने पर हरी झंडी दे दी है।
दूसरी एयरलाइंस से संपर्क का रखा प्रस्ताव
इंडिगो के प्रतिनिधि को आगरा-कोलकाता, आगरा-जम्मू ,आगरा -दिल्ली, आगरा-देहरादून और आगरा-वाराणसी रूट पर फ्लाइट बढ़ाने के सुझाव दिए गए। जिस पर इंडिगो के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि उनके 30 प्लेन खराब हैं, इस वजह से अभी फ्लाइट नहीं बढ़ाई जा सकेंगी। इस पर दूसरी एयरलाइंस से संपर्क करने का प्रस्ताव भी रखा गया। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए अर्जुन नगर गेट पर लाउंज बनाई जा रही है, जो दो महीने में तैयार हो जाएगा। यहां यात्री इंतजार कर सकेंगे, सामान रख सकेंगे। ताजमहल को देखने के लिए विदेश से काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। मांग रखी गई कि अगर यहां अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट शुरू कर दी जाए तो बहुत लाभ मिलेगा, लेकिन इसके लिए ई-वीजा की सुविधा होनी चाहिए। इस पर समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो.एसपी ङ्क्षसह बघेल ने आश्वासन दिया कि वे प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष डॉ। जीएस धर्मेश के अतिरिक्त भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइंस, वायुसेना और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भाग लिया।