विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर 'श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसाइटीÓ द्वारा पेपर से बनाए गए बैग मार्केट में वितरित किए. संस्था के संस्थापक डॉ. मदन मोहन शर्मा का कहना है कि हमें भी ये देखना होगा कि हम कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें. आज पेपर बैग दिवस के मौके पर बच्चों ने पुराने न्यूज पेपर से बैग बनाए और उन्हें मार्केट में समान लेने आए लोगों और दुकानदारों को दिया. सभी से अपील की गई कि बाजार जाने पर अपने साथ सामान रखने के लिए कपड़े का थैला ले जाएं.


आगरा। वेलफेयर सोसाइटी संरक्षक अंकुर अग्रवाल (सीए) प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी, डॉ। राजेश कुशवाह, डॉ। सतीश यादव,वरुण सिकरवार विवेक पाराशर सोमेश गिरी, संरक्षक डॉ। योगेश बिंदल, डॉ। अलका बिंदल ने प्लास्टिक प्रदूषण से निजात पाने के लिए सभी को आगे आना होगा। स्वयं के साथ आस-पड़ोस के अन्य लोगों को भी पेपर बैग के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से सागर गिरी, रामू गिरी, धु्रव, पंकज, शेखर उपाध्याय, मनोज सिंघल, नकुल सारस्वत, दीपक, अभिषेक, अमित सारस्वत आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive