अचानक मौसम बदलने से हो रही एंट्राइटिस
आगरा। सीनियर पीडियाट्रिक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। ओपी यादव ने बताया कि हर साल इन दिनों बच्चों में गेस्ट्रोएंट्राइटिस की परेशानी सामने आती थी। इसमें बच्चों पेट खराब होना, बुखार, उल्टी जैसी समस्याएं आती थीं। लेकिन इस बार अचानक मौसम बदलने के कारण बच्चों में इस बार एंट्राइटिस की समस्या सामने आ रही है। इसमें बच्चों की आंतों में सूजन आ रही है। उन्हें उल्टी हो रही हैैं और पेट में दर्द हो रहा है। ऐसे में उन्हें डिहाइड्रेशन भी हो रहा है।
एडमिट भी करना पड़ रहा है बच्चों को
इन दिनों स्कूल खुले हैैं और बच्चे धूप में निकल रहे हैैं। ऐसे में उन्हें धूप लगने से पेट में दर्द की समस्या हो रही है। डॉ। यादव ने बताया कि इस वक्त बच्चे धूप में निकल रहे हैैं। इस कारण उनकी तबियत बिगड़ रही है। जब उनकी इंवेस्टिगेशन कराई जा रही है, तो उसमें सब नॉर्मल आ रहा है। डिहाइड्रेशन के कारण आंतों पर सूजन की समस्या कुछ बच्चों में दिखाई दे रही है। ऐसे में उन्हें 24 घंटे के लिए एडमिट भी करना पड़ रहा है। इसके बाद बच्चे स्वस्थ हो रहे हैैं।
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। नीरज यादव ने बताया कि इस वक्त मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण वायरल डायरिया की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में बच्चे को उल्टी के साथ दस्त और बुखार हो तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। तबियत खराब होने पर यदि बच्चा सुस्त हो रहा है, उसकी आंखें धंसती जा रही है। पेशाब कम कर रहा हैैं। तो ये सीवियर डिहाइड्रेशन की समस्या है। ऐसे में बच्चे को एडमिट करने की जरूरत है।
पानी की नहीं होने दें कमीडॉ। नीरज ने बताया कि इस वक्त बच्चे स्वस्थ रहें इसके लिए बच्चे को धूप से बचाएं। बाहर का खाना न खिलाएं। पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी नहीं होने दें। यदि बच्चे को दस्त हो रहे हैैं तो उन्हें एक लीटर पानी में ओआरएस घोलकर दें। बच्चों को सीजनल फ्रूट खिलाएं और जंक फूड का सेवन न करने दें।
इन बातों का रखें ध्यान
-बाहर का खाना न खाएं
-सीजन फ्रूट बच्चों को दें
-जंक फूड का सेवन न करने दें।
- पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी न होने दें।
-एक लीटर पानी में ओआरएस घोलकर दें।
-पानी साफ और स्वच्छ पिएं
-बाहर की खुली चीज और कटे हुए फल का सेवन न करें
-खुली कुल्फी का सेवन न करें
-बाहर खाना न खाएं
-तरल पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करें
-बच्चों को ठंडे स्थान पर रखें
-स्कूल से लौटते वक्त छाते का प्रयोग करें
मौसम में अचानक बदलाव के कारण बच्चों पेट में दर्द और उल्टी व बुखार की समस्या सामने आ रही हैै। सीवियर डिहाइड्रेशन होने पर उन्हें एडमिट भी किया जा रहा है।
-डॉ। ओपी यादव, प्रेसिडेंट आईएमए
इन दिनों बच्चों को वायरल डायरिया की शिकायत आ रही है। ऐसे में बच्चों पानी की कमी न होने दें। दस्त हों तो ओआरएस का घोल पिलाएं और डॉक्टर को दिखाएं।
-डॉ। नीरज यादव, बालरोग विशेषज्ञ, एसएनएमसी
बच्चों को इन दिनों गर्मी से बचाएं। उन्हें जरूरत पडऩे पर शाम को या सुबह घर से बाहर निकलने दें। उन्हें तरल पदार्थ दें। बच्चों को स्वच्छ पानी ही पिने के लिए दें। धूप में निकलने पर छाते का उपयोग करें।
-डॉ। एलके गर्ग, बालरोग विशेषज्ञ