नवरात्र पर फिर एंटीरोमियो स्क्वॉयड एक्टिव
आगरा। अब सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की खैर नहीं है। रास्ते में आते जाती महिलाओं से कमेंट करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है, ऐसे में शनिवार को सार्वजनिक स्थान स्कूल, कॉलेज, मन्दिर औैर पार्कों में इलाका पुलिस का मूवमेंट रहा, वहीं आलाधिकारी भी अलग-अलग इलाकों में निगरानी करते नजर आए।
स्कूल, कॉलेज और पार्कों पर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो एस्क्वायड को मुस्तैद किया गया था, इसमें महिला पुलिस के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों की भी डयूटी लगाई गई थी लेकिन कोविड के स्कूल और कॉलेज बंद होने पर एंटीरोमियो एस्क्वायड की डयूटी में संशोधन कर कोविड गाइड लाइन का पालन कराने का कार्य दिया गया था। वहीं विधानसभा चुनाव मेें भी डयूटी लगाई गई थी, एक बार फिर हालात सामान्य होने पर एंटीरोमियो एस्क्वायड को अलर्ट किया गया है।
मंदिरों पर भी रही फोर्स की मौजूदगी
नवरात्र के पहले दिन मंदिरों पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही। जहां उन्होंने महिलाओं और छात्राओं से पूछताछ की और जानकारी दी कि अगर कोई उनको परेशान करता है, तो वह महिला सुरक्षा कंट्रोल रूम पर कॉल कर सकती हैं, इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा पर नहीं लापरवाही बर्दाश्त
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। इस मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एंटी रोमियो स्क्वॉड के साथ-साथ मार्केट में भीड़ वाले इलाकों में शाम के समय पुलिस टीम को फुट पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा और सुशासन की प्राथमिकता है। इसको देखते हुए बीट स्तर पर महिला कर्मचारियों को तैनात करने के आदेश दिए है और साथ ही कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी आपस में तालमेल बैठाकर महिला कर्मचारी के साथ गांव में महिलाओं से संवाद करेंगी।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चलेगा अभियान
लोगों को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसी को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है, इस लिहाजा से आस्था केंद्रों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने का प्रस्ताव है।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटीरोमियो स्क्वॉयड को एक्टिव किया गया है, वहीं नवरात्रि के पहले दिन पार्क, स्कूल और कॉलेजों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का मूवमेंट रहा है, इससे भय मुक्त वातावरण जनता को मिल सके।
-राजीव कृ ष्ण, एडीजी जोन