डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सूचना अधिकार अधिनियम आरटीआई की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. इस अवसर पर कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों निदेशकों विभागाध्यक्षों अधीक्षकों पटल प्रभारियों के साथ एडेड व राजकीय कॉलेजों के प्राचार्यों प्रथम अपीलीय अधिकारी और जन सूचना अधिकारियों ने भाग लिया.

आगरा(ब्यूरो)। कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहें अजय कुमार उप्रेती, राज्य सूचना आयुक्त के पूर्व निदेशक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड सूचना आयोग के आयुक्त प्रशिक्षक राजेश कुमार मेहतानी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे और सभी को बेहतरीन जानकारी दी। साथ ही कार्यशाला में सभी के प्रश्नों के उत्तर दिए और प्रेजेंटेशन के माध्यम से सूचना अधिकार के इस्तेमाल, जवाब, विभाग आदि की सटीक जानकारी सभी को दी।

कार्यक्रम में मौजूद रहे प्राचार्य
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो। एसपी सिंह, राजा बलबंत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो। विजय श्रीवास्तव, डीन रिसर्च प्रो.विनीता सिंह, विश्वविद्यालय व अटैच महाविद्यालयों के सूचना अधिकारी व विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ। राजीव सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत सहायक कुलसचिव अनूप केसरवानी, सहायक कुलसचिव पवन कुमार द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि ने दिया साक्षात्कार
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। राजीव कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव पवन कुमार और अनूप केसरवानी कार्यक्रम आयोजक रहे। उपस्थित रहे परीक्षा नियंत्रक डॉ। ओम प्रकाश, प्रो। बृजेश रावत, प्रो। विनीता सिंह, प्रो। अर्चना सिंह, प्रो। बीडी शुक्ला मौजूद रहे। आखिरी दिन कार्यशाला में राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश अजय कुमार उप्रेती मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कम्यूनिटी रेडियो 90.4 पर आगरा की आवाज़ से संबंधित जानकारी के लिए साक्षात्कार भी दिया।

Posted By: Inextlive