आगरा. उदयपुर-आगरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए अभी दो दिन ही हुए हैं कि आगरा रेल मंडल को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. आगरा से वाराणसी के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 573 किमी की दूरी सात घंटे में तय करेगी. अभी इस दूरी को तय करने में 10 घंटे से अधिक का समय लगता है. आगरा रेल मंडल की यह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. वाराणसी और प्रयागराज से हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आगरा आते हैं. इस ट्रेन से पर्यटकों के लिए सफर आसान होगा. 12 कोच की यह ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलेगी.

जल्द डेट होगी डिक्लेयर
प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी के लिए लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग की जा रही थी। आगरा रेल मंडल प्रशासन ने हाल ही में अयोध्या और वाराणसी वंदे भारत का प्रस्ताव भेजा था। मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) बसंत कुमार शर्मा ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह छह बजे चलकर दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 10.22 बजे आगरा पहुंचेगी। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी और औसत गति 81.86 किमी होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया कि ट्रेन का किराया और डेट जल्द घोषित की जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे की यह पहली ट्रेन है, जिसका मरम्मत कार्य आगरा में होगा।

ट्रेन पर नजर
- 10 कोच चेयरकार
- 2 कोच एग्जीक्यूटिव
- 01 चेयरकार कोच में 78 सीट
- 01एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीट


मंडल में कब कौन सी वंदे भारत चली
- पहली वंदे भारत, अप्रैल 2023 में रानी कमलापति भोपाल से हजरत निजामुद्दीन
- दूसरी वंदे भारत, मार्च 2024 में हजरत निजामु्द्दीन से खजुराहो
- तीसरी वंदे भारत, दो सितंबर 2024 में उदयपुर से आगरा कैंट
आगरा-वाराणसी वंदे भारत पर्यटन के नजरिए से ठीक है। इससे पर्यटन उद्योग को फायदा होगा। पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। अन्य शहरों के लिए ऐसी ट्रेन का संचालन होना चाहिए।
सुनील गुप्ता, चेयरमैन नादर्न रीजन, इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स
लंबे समय से आगरा से वाराणसी और प्रयागराज के लिए ट्रेन की मांग की जा रही थी। अब यह पूरी हुई है। आगरा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
पंकज अग्रवाल, सदस्य रेल परामर्शदात्री समिति
हंगामे के आसार, आज आएगी उदयपुर वंदे भारत
उदयपुर-आगरा वंदे भारत गुरुवार को आगरा पहुंचेगी। उदयपुर से यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे चलेगी और दोपहर ढाई बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा कैंट से दोपहर तीन बजे चलेगी और रात 11.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। आगरा और कोटा मंडल के लोको पायलट के मध्य ट्रेन के संचालन को लेकर विवाद है। बीते सोमवार को मारपीट तक हो गई थी। गुरुवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन सकती है। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने आगरा मंडल को ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी दी है। वहीं कोटा मंडल द्वारा ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है।

आज से रद रहेगी झांसी-आगरा एक्सप्रेस और मेमू

आगरा: नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल खंड में ट्रेनों की चाल बिगड़ चुकी है। पलवल स्टेशन में नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य के बाद अब धौलपुर-हेतमपुर के मध्य अप और डाउन लाइन की मुख्य लाइन में कनेक्शन होगा। गुरुवार से झांसी-आगरा एक्सप्रेस अप और डाउन, झांसी-आगरा मेमू अप और डाउन को 17 सितंबर के लिए रद कर दिया गया है। आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से और 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशनों में ट्रेनों के रद करने की घोषणा की जा रही है। पलवल स्टेशन में इंटरलाङ्क्षकग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 52 ट्रेनों को रद किया जा जा चुका है। यह कार्य 17 सितंबर तक होगा।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस : पांच सितंबर को गाजियाबाद-मितावली-आगरा किला-बयाना-सोगिरिया-रूठीयाई-बीना।
- निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : छह सितंबर को
- अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस : पांच और 12 सितंबर, कोरबा मेरठ नगर-खुर्जा-मितावली-आगरा किला-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई-बीना।
- तिरुवंतपुरम-नई दिल्ली एक्सप्रेस : 12 सितंबर, रूठीयाई-सोगिरया-बयाना-आगरा किला-मितावली-गाजियाबाद।
- ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस : आठ और 15 सितंबर को
आंशिक रूप से रद ट्रेनें
- कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस : आगरा कैंट से ग्वालियर तक 11 सितंबर
- खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस : सात और 17 सितंबर
- आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस : सात और 14 सितंबर
- ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस : सात और आठ सितंबर

Posted By: Inextlive