सेंट पीटर्स कॉलेज में शुक्रवार को 177वें एनुअल स्पोट्र्स डे और व कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट्स ने आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां दी. साथ ही ड्रिल और खेल प्रस्तुतियों से सभी को हैरान कर दिया. सेंट पीटर्स हाउस ओवरऑल विजेता रहा. 125 स्टूडेंट्स ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 25 Nov 2023 01:17 AM (IST)
आगरा(ब्यूरो)।क्रॉस कंट्री रेस के विजेता प्रबल कुमार गप्ता, लबीब खान, अमीर हमजा ने मशाल को प्रज्वलित कर स्थापित किया। स्पोट््र्स कैप्टन अतुल्य गुप्ता व चारों हाउस के कैप्टन ने प्रतीक ध्वज के साथ मार्चपास्ट किया।
खूब तालियां बटोरी
एकता व अखंडता का संदेश देने को चार रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े। स्पोट्र्स डे पर विभिन्न दौड़, रस्साकसी आदि का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। अध्यक्षता आर्चबिशप डॉ। राफी मंजली ने की। चीफ गेस्ट दयालबाग यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रो। सी पटवर्धन, स्पेशल गेस्ट पूर्व आर्चबिशप डॉ। अल्वर्ट डिसूजा, भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कैप्टन येज्जु सुब्बाराव थे। सभी ने प्रिंसिपल फादर भास्कर जेसुराज, वाइस प्रिंसिपल फादर शजुन, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर थेरिसलेट, मैनेजर फादर इग्नेशियश मिरांडा के साथ आयोजन की शुरुआत की। विभिन्न खेलों के विजेता व मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कार वितरित किए गए।
Posted By: Inextlive