गुरुवार को शाहगंज के रुई की मंडी से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम के मिसबिहेव से व्यापारी भड़क गए. आरोप है कि नगर निगम की टास्क फोर्स ने दुकानों में घुसकर मारपीट की. इससे आक्रोशित व्यापारी भड़क गए. वे बाजार बंद कर रुई की मंडी चौराहे पर धरने पर बैठ गए. टास्क फोर्स के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी और सहायक नगरायुक्त पहुंच गए. उन्होंने व्यापारियों को समझाया. अधिकारियों ने गलती मानते हुए माफी मांगी. उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया. शाम 6 बजे बाजार को खोल दिया.

आगरा। सुबह 11.30 बजे नगर निगम की टीम भोगीपुरा तिराहे से अतिक्रमण हटाते हुए शाहगंज रुई की मंडी के चौराहे पर पहुंची। टीम देहली साड़ी सेंटर से अतिक्रमण हटाने पहुंची। शाहगंज व्यापारी कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जग्गी ने बताया कि उस दौरान बाजार में ग्राहकों की भीड़ थी। दुकान के सामने एक ग्राहक का स्कूटर खड़ा था। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने की बात की। व्यापारी ने उनसे बात की, तो टास्क फोर्स अभद्रता करने लगी। जब व्यापारियों ने टीम से कहा कि बिना नोटिस के कैसे कार्रवाई की जा रही है। व्यापारियों का आरोप है कि टास्क फोर्स ने व्यापारियों से मारपीट करते हुए उन्हें दुकानों से बाहर कर दिया। व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। शाहगंज का पूरा बाजार बंद कर दिया गया। व्यापारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा नेता गौरव राजावत, हेमंत भोजवानी भी व्यापारियों के समर्थन में पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने टास्क फोर्स के कर्मचारी हरवीर सिंह को हिरासत में ले लिया। सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह, एसपी ट्रैफिक अरुण चंद, सहायक नगरायुक्त अनुपम शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभियान चलाने से पहले आगरा व्यापार मंडल और स्थानीय बाजार कमेटी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी। सहायक नगर आयुक्त ने व्यापारियों से मारपीट के मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी शाम 5 बजे धरने से उठे। 6 बजे बाजार को खोल दिया गया।

नगर निगम की टीम ने व्यापारियों से अभद्र व्यवहार किया। बिना पूर्व नोटिस के इस तरह कार्रवाई के लिए पहुंचना गलत है। अधिकारियों ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। धरना समाप्त कर दिया गया है।
कृष्ण कुमार जग्गी, अध्यक्ष, शाहगंज बाजार कमेटी

नगर निगम की टीम अचानक से पहुंच गई। कारोबारियों से अभद्र व्यवहार किया, जो कि गलत है। दिन में विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। शाम को अधिकारियों के आश्वासन पर बाजार खोला गया।

गौरव अग्रवाल, व्यापारी, शाहगंज व्यापारी मार्केट


हमारी ओर से कोई अभद्रता नहीं की गई है। आला अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। अभियान को गुरुवार को स्थगित कर दिया गया।
कर्नल एके सिंह, प्रभारी, टास्क फोर्स, नगर निगम

Posted By: Inextlive