उदयपुर और अमरावती की घटना के बाद आगरा में भी पुलिस शनिवार को अलर्ट मोड पर रही. सुबह से ही संवेदलशील इलाकों में पुलिस फोर्स एक्टिव रहा वहीं सोशल मीडिया और अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी गई. पुलिस के आलाधिकारी करते देखे गए.

आगरा। एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में सुबह से ही संवेदनशील इलाकों में फोर्स की मौजूदगी रही। इस दौरान सुबह से ही पुलिस के जवानों की असामाजिकतत्वों पर नजर रही। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ की गई, पूरी संतुष्टी होने के बाद ही उनको जाने दिया गया। वहीं तिराहे और चौराहे पर वाहनों को चेक भी किया गया।


सोशल मीडिया पर रही पुलिस की नजर
उदयपुर में कन्हैया लाल और अमरावती में उमेश की हत्या के बाद कानून व्यवस्था को ध्यान में शहर में सावधानी बरती गई। एसपी सिटी के नेतृत्व में सर्विलांस को अलर्ट किया गया, इसमें सोशल मीडिया पर निगरानी रखी गई। ऐसे लोगों को भी वॉच किया जा रहा है, जो भड़काऊ पोस्ट करके माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि आपत्ति जनक पोस्ट से देश के कई राज्यों में हत्या जैसे बड़े मामले सामने आए हैं। उसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया के अलावा व्हाटसएप ग्रुप्स पर निगरानी रख रही है।


अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल
एसपी सिटी विकास कुमार ने ऐसे लोगों को लिस्टेड करने के लिए कहा है, जो सार्वजनिक रूप से माहौल खराब कराने का कार्य करते हैं। ऐसे लोग धर्म को लेकर कमेंट करने और अफवाह फैलाने का कार्य करते हैं, उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जाएगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स को सतर्क किया गया, जहां एक से अधिक व्यक्ति खड़े उनको वहां से जाने के लिए कहा गया। वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक स्थलों पर बिना किसी कार्य के भीड़ लगाने वालों को जाने के लिए कहा गया, साथ ही हिदायत दी कि वह बिना किसी कार्य के भीड़ जमा न करें।


उदयपुर की घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए शनिवार को मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस का मूवमेंट रहा। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी गई है।
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive