AGRA 10 Jan. : आगरा में घने कोहरे का कहर अभी थमा नहीं है. इस हफ्ते सुबह शाम और दिन में भी कई बार कोहरे का हमला होगा लेकिन टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव नहीं होगा. मौसम में सबसे बड़ा बदलाव 13 और 14 जनवरी को होगा जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चलने वाली ठंडी हवाएं आगरा में दस्तक देंगी.


वेस्टर्न डिस्टरबेंस करेंगी परेशानमौसम विभाग का कहना है कि पूरे नॉर्थ इंडिया में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का मूवमेंट अभी तक बना हुआ है, इसकी वजह से चल रही हल्की हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही है। सिटी में साफ आसमान और धूप इस नमी के साथ मिलने पर रेडिएशन कूलिंग कर रहे हैं जिसकी वजह से कोहरा बन रहा है। इसी तरह की हवा पूरे हफ्ते चलती रहेगी और बार-बार आगरा घने कोहरे की चपेट में आएगा.हवा की गति तेज न होने से कोहरा काफी ज्यादा हो रहा है।पैसेंजर्स को होगी दिक्कत


मौसम विभाग के इस इनपुट के बाद सबसे ज्यादा असर इस हफ्ते सफर की तैयारी कर रहे मुसाफिरों पर होगा। अनुमान है कि हवाई, रेल और सड़क मार्ग पूरे हफ्ते कोहरे की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग ने कहा कि बार-बार घने कोहरे की चपेट में आ रहे आगरा के टेंपरेचर में 12 जनवरी तक कोई खास बदलाव नहीं होगा। मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से एक या दो डिग्री सेल्सियस कम रहने की उम्मीद है.  मौसम में बड़ा बदलाव 13 जनवरी को हो सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस बार ठंड फरवरी तक बने रहने की संभावना है। टेंपरेचर में कमी नहीं है

ठंड ज्यादा होने की वजह से लोगों को लग रहा होगा कि टेंपरेचर जरूर 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। मैक्सिमम टेंपरेचर जहां 14.5 डिग्री सेल्सियस है, वहीं मिनिमम टेंपरेचर भी 5.2 है। सेटरडे को भी टेंपरेचर में गिरावट नहीं आएगी, बल्कि इसके बढऩे की ही उम्मीद है।

Posted By: Inextlive