आगरा ट्रैफिक : पता ही नहीं लगता कहां रुकें, कहां चलें
आगरा(ब्यूरो)। शहर में ट्रैफिक की स्थिति बहुत खराब है। इस ओर संबंधित विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। कहीं भी सड़क किनारे साइन बोर्ड नहीं लगे हैं, जिससे वाहन चालकों को पता ही नहीं लग पाता कि यूटर्न कहां से लेना है, कहां मुडऩा है, इस कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। जाम तो आम हो गया है। सूरसदन से लेक र दीवानी तक रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण एमजी रोड पर अन्य चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है।
-सुनील खेत्रपाल, फाउंडर, ट्रैफिक स्पोर्ट टीम
सड़क पर कहीं भी ट्रैफिक का इंडिकेशन देने के लिए साइनेज नहीं है। पता ही नहीं लगता कि कहां वाहन पार्क करें और कहां नहीं। जब पुलिस गाड़ी उठा ले जाती है, तब पता लगता है। इसी तरह यूटर्न के भी कहीं भी साइनेज नहीं लगे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
दीपक शर्मा
हिन्दी में रास्ता दीजिए अंग्रेजी में गिव-वे लिखा हुआ है जिसका अर्थ है रास्ता दीजिए। यह निशान अक्सर चौराहों या फिर एक चौड़ी सड़क पर प्रवेश करने से पहले लगा होता है। इस चिह्न का अर्थ है कि सावधानी से अपनी गाड़ी आगे बढ़ाएं और सड़क पर पहले से उपस्थित अपने दाईं तरफ के वाहनों को पहले जाने दें। 14. हॉर्न न बजाएं
हॉर्न का चित्र लाल पट्टी से काटा गया है, इसका अर्थ है इस सड़क पर गाड़ी चलाते समय हॉर्न न बजाएं। यह चिह्न ज्यादातर स्कूल, अस्पतालों के पास लगाया जाता है। 15. वाहन रोकना या खड़ा करने पर रोक
चिह्न में लाल पट्टी से दोनों दिशाओं से काटा गया है, इसका अर्थ है कि इस सड़क पर वाहनों को रोकना या खड़ा करना मना है। किसी भी व्यक्ति ऐसा करने से यातायात के प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। 16. गति सीमा
चिह्न में 40 संख्या में लिखा गया है, इसका अर्थ है कि इस सड़क पर गति सीमा 40 किलोमीटर निर्धारित है, इससे अधिक तेज गति से वाहन न चलाएं और न ही धीरे चलें। इस निर्धारित गति सीमा का हमेशा पालन किया जाना चाहिए ताकि सड़क पर दुर्घटनाओं से बचा जा सके। चिह्न में गति सीमा 40 की बजाए 50 से लेकर हाईवे पर 100 किलोमीटर तक भी जा सकती है यानी इस सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें। 17. संकरा पुल
यह दर्शाता है कि सड़क के आगे संकरा पुल है और इस पुल की चौड़ाई सड़क से कम है। इसलिए वाहन चालक सामने से आ रहे वाहनों को देखते हुए धीरे और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। 18. संकरा रास्ता
यह दर्शाता है कि सड़क पर आगे रास्ता संकरा है। इस रास्ते की चौड़ाई इस सड़क से कम है। ऐसे में यह चिह्न सावधान करता है कि सामने से आ रहे वाहन से टकराने की संभावना हो सकती है। 19. गोल चक्कर
यह दर्शाता है कि इस सड़क पर आगे गोल चक्कर है यानी चौराहा है। इस चिह्न से पहले 'रास्ता दीजिएÓ का भी चिह्न लगा होता है। इस चिह्न का अर्थ है कि पहले से उपस्थित वाहनों को पहले जाने दें और सावधानीपूर्वक आगे बढ़ें। 20. ट्रैफिक संकेत
इस चिह्न में ट्रैफिक सिग्नल का चित्र बना होता है जो दर्शाता है कि आगे यातायात संकेत है। अपने वाहन को धीरे करें और रुकने के लिए तैयार रहें। ट्रैफिक सिग्नल के लाल लाइट जलने पर अपने वाहन को रोक लें।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। इसके पीछे वजह है कि यहां नियमों को फॉलो नहीं किया जाता है। नियम भी जब फॉलो होंगे, तब रूल्स पता होंगे। इसको लेकर कोई साइनेज शहर में नहीं लगे हैं। पता ही नहीं लगता कहां रुकना है और कहां चलना है।
राजेश मगरानी
शहर में ट्रैफिक माह चलाया जा रहा है। नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान किया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक साइन बोर्ड को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उनको लेकर संबंधित विभाग से को-ऑर्डिनेशन कर दुरुस्त कराया जाएगा।
अरुन चंद, एसपी ट्रैफिक
1. एक तरफा ट्रैफिक
इसमें सड़क पर सिर्फ एक तरफ से ही सारी गाडिय़ां आगे बढ़ती हैं। दूसरी तरफ की सड़क पर गाडिय़ां की आवाजाही बंद होती है। ऐसे में एक तरफ से गाडिय़ां निकलने पर उल्टी दिशा से गाड़ी लाना स्वीकार नहीं होता है। चिह्न में बाईं तरफ आगे जाने वाला तीर का बड़ा निशान लाल पट्टी से कटा हुआ है, इसका अर्थ है कि इस सड़क पर आगे नहीं जा सकते हैं, जबकि दूसरी सड़क में वाहनों की आवाजाही है। इसी तरह चिह्न ठीक उल्टा भी होता है जिसमें दाईं तरफ तीर का निशान कटा होता है यानी दाईं तरफ आवाजाही बंद होती है। 2. दोनों दिशा में गाड़ी ले जाना वर्जित
चिह्न में आने-जाने के दोनों मार्गों पर लाल पट्टी से काटा गया है, इसका अर्थ है कि दोनों दिशा से वाहन चलाना मना है।
3. बाएं नहीं मुडऩा
चिह्न में बाएं दिशा में जाने वाले तीर को लाल पट्टी से काटा गया है, इसका अर्थ है कि सड़क पर बाईं दिशा में नहीं मुडऩा है।
चिह्न में दाएं दिशा में में जाने वाले तीर को लाल पट्टी से काटा गया है, इसका अर्थ है कि सड़क पर दाईं दिशा में नहीं अपना वाहन नहीं मोडऩा है। 5. वाहन आगे नहीं निकालें
चिह्न में छोटे तीर से आगे जाता बड़े तीर का निशान है, जिसे लाल पट्टी से काटा गया है। इसका अर्थ है कि सड़क पर आप किसी भी वाहन से आगे निकलने की कोशिश न करें। 6. नो पार्किंग
इस चिह्न में पी यानी पार्किंग का निशान कटा हुआ है। इसका अर्थ है कि किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में अपना वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है। 7. रुकें नहीं
चिह्न में आगे जाने वाला तीर का निशान लाल पट्टी से कटा हुआ है, इसका अर्थ है कि इस क्षेत्र में किसी भी वाहन को चलते समय रुकने की अनुमति नहीं होती। इस तरह के साइनेज हाईवे किनारे जरूर लगे होने चाहिए, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो।
8. यू-टर्न
साइन बोर्ड में अंग्रेजी में यू का उल्टा निशान बना हुआ है और निशान को काटा गया है। इसका अर्थ है कि सड़क पर गाड़ी चलाते हुए आप यू-टर्न नहीं ले सकते हैं यानी यहां मोड़ लेने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है इसलिए आगे वापस मुडऩा मना है।
चिह्न में ट्रक का सांकेतिक चित्र बना हुआ है, जिसे लाल निशान से काटा गया है। इसका अर्थ है कि कोई भी व्यक्ति इस सड़क पर ट्रक नहीं ले जा सकता है। 10. साइकिल वर्जित है
चिह्न में साइकिल के सांकेतिक चित्र पर लाल निशान से कटा हुआ है, इसका अर्थ है कि इस सड़क पर साइकिल चलाने पर रोक है। 11. पैदल चलने पर रोक
चिह्न में पैदल जाते हुए व्यक्ति पर लाल निशान लगा है। इसका अर्थ है कि इस सड़क पर पैदल चलने पर रोक है। 12. सभी मोटर वाहन पर रोक
चिह्न में दोपहिया वाहनों और चार पहिया वाहन पर लाल निशान से काटा गया है, इसका अर्थ है कि इस सड़क पर किसी प्रकार का वाहन चलाने पर रोक है।