आगरा : कोरोनावायरस अलर्ट के चलते ताज सहित कई मॉन्यूमेंट्स को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इससे आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को रोजाना करोड़ों का लॉस हो रहा है। इस कारण होटल इंडस्ट्री से लेकर गाइड व एंपोरियम वालों को नुकसान हो रहा है। कोरोनावायरस की बंदी के कारण आगरा टूरिज्म से जुड़े कई लोग काफी ज्यादा रेवेन्यू लॉस का सामना कर रहे हैं।

40 हजार टूरिस्ट्स रोजाना आते हैं ताज को निहारने

1.20 लाख टूरिस्ट्स नहीं निहार सके ताज

20 हजार से ज्यादा टूरिस्ट्स अन्य मॉन्यूमेंट्स करते हैं विजिट

60 हजार टूरिस्ट्स नहीं निहार सके तीन दिन में अन्य मॉन्यूमेंट्स

20 करोड़ डेली का हो रहा एएसआई को नुकसान

60 करोड़ का नुकसान हुआ तीन दिन में एएसआई को

05 करोड़ डेली का नुकसान होटल इंडस्ट्री को

15 करोड़ का नुकसान हुआ तीन दिन में होटल इंडस्ट्री को

05 करोड़ का नुकसान हुआ टैक्सी, गाइड, एंपोरियम के बिजनेस को

80 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ टूरिज्म इंडस्ट्री को तीन दिन में

वर्जन

कोरोनावायरस पूरी दुनिया के लिए अभिशाप बनकर सामने आया है। पूरी दुनिया की टूरिज्म इंडस्ट्री सहित अन्य व्यापार की इस वक्त कमर टूट चुकी है। इस वक्त आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को डेली करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इसके लॉन्ग टर्म असर होंगे। आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को उबरने में अब लंबा वक्त लगेगा।

- राकेश चौहान, प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

Posted By: Inextlive