आगरा. ब्यूरो ताज महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं. संस्कृति और समृद्धि थीम पर आयोजित इस वर्ष के ताज महोत्सव को भव्य बनाने के लिए आला अधिकारी लगाता निरीक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने आयोजनस्थल शिल्पग्राम का निरीक्षण किया. मुक्ताकाशीय मंच का समुचित रंग तथा पेंटिंग कराने मुख्य मंच पर ताज महोत्सव के लोगों को बड़ा व आकर्षक बनाए जाने के निर्देश दिए. मंच के पीछे कलाकारों की सुरक्षा के दृष्टिगत वीआईपी एंट्री गेट पर चार सिक्योरिटी गार्ड लगाकर दो शिफ्ट में ड्यूटी करने के निर्देश दिए.


कार्यों की धीमी प्रगति पर फटकारशिल्पग्राम सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों पर भी चल रही तैयारी को लेकर एडीए और नगर निगम अधिकारियों से सवाल जवाब किए। कार्य की धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कमिश्नर ने सभी आयोजनस्थल पर विभिन्न थीम पर आधारित छह सेल्फी प्वॉइंट का निर्माण जल्द पूरा करने, साज सज्जा का कार्य और ग्यारह सीढ़ी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु मंच का निर्माण शुक्रवार तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश कुमार मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive