Agra News अभी आ रहा हूं कहकर नहीं लौटा बेटा..
न्यू ईयर की शाम को हुआ था लापता
रविवार को आगरा के सेठ गली में रहने वाले कांच के कारोबारी संजीव अग्रवाल का बेटा आकाश लापता हो गया था। आकाश की उम्र 29 साल थी। आकाश अपने पिता के साथ कारोबार में हाथ बटाता था। आकाश रविवार रात को कुछ काम की बोल कर घर से निकले थे लेकिन देर-शाम तक नहीं लौटा।
काफी देर तक जब आकाश घर नहीं आए तो उनको फोन मिलाकर बात की। आकाश ने बताया कि आने में थोड़ी देर हो जाएगी लेकिन कुछ देर बाद ही आकाश का मोबाइल स्विच ऑफ जाने लगा। सुबह तक आकाश घर वापस नहीं लौटा। तब आकाश के पिता ने पुलिस थाने में कंप्लेंट की तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। ट्रैस करने पर आकाश की लोकेशन खंदारी की आई। ये उसकी लास्ट लोकेशन बताई जा रही है।
फोटो और कपड़ों से की शव की शिनाख्त
बुधवार को सूचना मिली कि थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा। पुलिस ने शव का फोटो आकाश के परिजनों को दिखाया तो उन्होंने फोटो और कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त कर ली। जब परिजनों को पता चला कि आकाश की मौत हो चुकी है तो परिवार में कोहराम मच गया।
आकाश के परिजनों ने बताया कि आने वाली 30 जनवरी को आकाश की शादी थी। आकाश की मंगेतर को उसकी मौत से गहरा सदमा लगा है। वहीं, परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। आकाश के परिजनों ने शादी से जुड़ी सभी तैयारियों को पूूरा कर लिया था। शादी को लेकर आकाश भी खुश था। पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
आकाश के पिता ने बताया कि आकाश का मोबाइल और एक्टिवा नहीं मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आकाश दो दिनों तक कहां था इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, आकाश के दोस्तों और नजदीकियों से पूछताछ की जा रही है।
अभी भी हैं ये सवाल
-31 की शाम कहां गया था आकाश
-कहां है आकाश का मोबाइल, एक्टिवा
-दो दिन तक कहां था आकाश
-खंदारी पर मिली लास्ट लोकेशन
-अरतौनी कैसे पहुंचा आकाश
कारोबारी के लापता बेटे आकाश का शव अरतौनी के पास मिला था। सिकंदरा थाना के अरतौनी क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नीरज शर्मा, थाना प्रभारी सिकंदरा