आगरा. ब्यूरो देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बिना परेशानी के ताजमहल के दर्शन कर सकें. यहां से वापस लौटे पर्यटक अपने साथ अच्छी यादों को साथ ले सकें लेकिन जमानत के बाद रिहा लपकों ने एक बार फिर से पर्यटकों को गुमराह करना शुरू कर दिया है.

पर्यटकों से खरीदारी को दबाव
ताजमहल देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। अव्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ता है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी मौजूद रहती है, लेकिन इसके बाद भी लपके पर्यटकों को गुमराह करते देखे जा सकते हैं। कभी रेस्टोरेंट में खाने को लेकर तो कभी जबरन खरीदारी को लेकर उन पर दबाव बनाया जाता है, इससे निजात पाने के लिए एसीपी अरीब अहमद ने लपकों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया था।

पांच सौ से अधिक लपके अरेस्ट
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने पिछले एक साल मेेंं पांच सौ से अधिक लपकों पर कार्रवाई की है। बीस से अधिक मुकदमें दर्ज किए हैं, इस सख्ती के चलते लपकों ने कुछ समय के लिए इस कार्य को छोड़ दिया था, पुलिस में इन सभी का रिकॉर्ड था कि कौन कहां से अरेस्ट किया गया है। कुछ समय तक इन पर निगरानी रखने का कार्य भी किया गया था।

जमानत पर रिहा कर रहे लपका गिरी
ताहमहल पर पूरी तरह से लपका गिरी खत्म होने के बाद पुलिस ने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया। वर्तमान में एक बार फिर से लपका गिरी शुरू हो चुकी है, ऐसे लपके जिनको जेल भेजा गया था, एक बार फिर से वे ताजमहल के आसपास नजर आने लगे थे, इस पर पर्यटन पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की और ऐसे लपकों को फिर से अरेस्ट किया।

लपकों का शिल्पग्राम में बना अड्डा
ताजमहल के पास शिल्पग्राम पर स्थित पार्किंग में बसें ठहरती हैं, यहां पुलिस भी मौजूद नहीं रहती है। यहां टूरिस्ट गोल्फ कार्ट के जरिए ताजमहल तक पहुंचते हैं। ऐसे में लपकों ने शिल्पग्राम में अपना अड््डा बना लिया है। वे यहां आने वाले पर्यटकों खरीदारी के लिए जबरन दबाव बनाते हैं।

अप्रूव गाइडों के लिए बने सुविधा केन्द्र
एसीपी अरीब अहमद ने अप्रेूव गाइडों के लिए शिल्पग्राम, नीम तिरहा और फतेहपुर सीकरी गाइड पर सुविधा केन्द्र बनाए है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी गाइड इन्हीं केन्द्रों से पर्यटकों से संपर्क करें। वे किस बस या पर्यटकों के पीछे नहीं भागेंगे। लेकिन इसके बाद भी लपकों से निजात नहीं मिल पा रही है।

बॉक्स
आठ लपकों को किया अरेस्ट
एसीपी ताजसुरक्षा अरीब अहमद के नेतृत्व में रविवार को आठ लपकों को अरेस्ट किया गया। सभी का सीआरपीसी कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर की धारा 151 के तहत चालान किया गया। पुलिस ने सोनू, सुमित, शिवम, एजास, संतोष, राजेन्द्र राठौर, अंकित अग्रवाल और देवेेन्द्र, शादाब को अरेस्ट किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लपकों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।

Posted By: Inextlive