आगरा. ब्यूरो उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यूपीएमआरसी की ओर से रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किए जाते रहे हैं. कु छ जालसाज इसका फायदा उठाकर फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकाल कर आवेदकों के साथ ठगी का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में ठगों ने यूपीएमआरसी के लेटरहेड की नकल कर फर्जी लेटर तैयार किया जिसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेन्टेटिव के 5 पद पर आवेदन मांगे गए हैं.

फर्जीवाड़े से बचने की अपील
ये रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन फेक है। इसको लेकर यूपीएमआरसी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कंपनी में किसी भी तरह की आधिकारिक भर्ती, परीक्षा एवं उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (222.द्यद्वह्म्ष्द्य.ष्शद्व/222.ह्वश्चद्वद्गह्लह्म्शह्म्ड्डद्बद्य.ष्शद्व) पर ही उपलब्ध कराई जाती है। यूपीएमआरसी लगातार ऐसे फर्जीवाड़े से बचने की अपील करता रहा है। इसके अतिरिक्त आप किसी भी अन्य सोर्स पर विश्वास ना करें और अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो तुरंत उसकी सूचना हमें दें जिससे उचित कार्रवाई की जा सकें।


पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
नौकरियों के नाम पर ठगी का ये पहला मामला नहीं है। गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन व अन्य विभागों के नाम पर पहले भी इस तरह के नोटिफिकेशन जालसाजों की ओर से जारी किए जाते रहे हैं। इसमें युवा अप्लाई कर फीस जमा कर देते हैं। लेकिन कुछ दिन बाद जिस वेबसाइट के जरिए वह अप्लाई करते हैं, वह बंद हो जाती है। इसके बाद युवाओं को अपने साथ ठगी का अहसास होता है। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिरों को भी पकड़ा है।

मेट्रो की ओर से रिक्रूटमेंट से जुड़ा किसी भी तरह का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाता है। इसके साथ समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाता है। युवा किसी भी तरह के फर्जी नोटिफिकेशन से बचें।
पंचानन मिश्रा, जॉइंट जनरल मैनेजर, जनसंपर्क, यूपीएमआरसी

Posted By: Inextlive