सोमवार सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में ट्रैफिक मंथ का आगाज किया गया. एडीजी जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने ट्रैफिक पुलिस के वाहनों और ऑटो चालकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान परेड ग्राउंड में ही ट्रैफिक पुलिस के आधुनिक उपकरणों की एग्जीबिशन लगाई गई. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शहर के प्रतिष्ठित सिटीजन पुलिसकर्मी और एनसीसी कैडेट्स समेत पुलिस फोर्स शामिल रहा. इस दौरान रैली ने शहर में रोड पर चल रहे वाहन चालकों को अवेयर किया.

आगरा। (ब्यूरो )सोमवार सुबह पुलिस परेड ग्राउंड में ट्रैफिक मंथ का आगाज किया गया। एडीजी जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने ट्रैफिक पुलिस के वाहनों और ऑटो चालकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परेड ग्राउंड में ही ट्रैफिक पुलिस के आधुनिक उपकरणों की एग्जीबिशन लगाई गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शहर के प्रतिष्ठित सिटीजन, पुलिसकर्मी और एनसीसी कैडेट्स समेत पुलिस फोर्स शामिल रहा। इस दौरान रैली ने शहर में रोड पर चल रहे वाहन चालकों को अवेयर किया।

यमराज बनकर समझाए ट्रैफिक रूल्स
पुलिस लाइन से ट्रैफिक मंथ की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पहले दिन ही ट्रैफिक पुलिस ने परेड ग्राउंड में लोगों को अवेयर करने के लिए अलग-अलग तरह की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान आगरा पुलिस लाइन में तैनात होमगार्ड जय सिंह परमार यमराज के गेटअप में नजर आए। उन्होंने अपने ही अंदाज में लोगों को ट्रैफिक रूल बताकर अवेयर किया। उन्होंने कहा अगर सड़क पर चलते समय हेलमेट नहीं पहनेंगे या फिर कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाएंगे तो सीधे यमराज से मुलाकात होगी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने और दूसरों को अवेयर करने की शपथ ली।


पकड़े जाने पर बनाते हैं 'बहानेÓ
होमगार्ड जय सिंह परमार ने कहा कि वह पिछले तीस साल से पुलिस की नौकरी में हैं। चौराहों पर तैनात रह कर यातायात को संभालते हैं। इस दौरान चौराहों पर अजीबोगरीब बहाने बनाने वाले लोग मिलते हैं। कई लोग कहते हैं कि रिश्तेदार बीमार है, इसलिए हेलमेट लगाना भूल गए तो कोई जल्दबाजी में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ देते हैं। अधिकतर लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। रुल्स तोड़ते समय अगर किसी वाहन चालक को रोक लिया जाता है तो वह किसी रसूखदार व्यक्ति को चालान से बचने के लिए फोन करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को नहीं पता कि ट्रैफिक रुल्स उनकी सेफ्टी के लिए है।

लेफ़्ट फ्री के लिए अवेयर
एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि चार नवंबर से पूरे महीने ट्रैफिक मंथ चलाकर लोगों को अवेयर किया गया है। इसको लेकर परेड ग्राउंड में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इस बार सबसे ज्यादा जोर चौराहे पर लेफ्ट फ्र पर होगा। अगर लोग चौराहे पर बायीं तरफ का रास्ता खाली छोड़ते हैं। तो हद तक ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाती है।


ट्रैफिक मंथ मेें लोगों को अवेयर करने का कार्य किया जा रहा है। पब्लिक से अपील है कि वो अगर अपने वाहनों को लेकर रोड पर निकल रहे हैं तो ट्रैफिक रूल्स को अवश्य फॉलो करें, सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाएं। साथ ही दूसरे लोगों को भी अवेयर करें।
जे रविंदर गौड, पुलिस कमिश्नर आगरा


आम जनता को ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए, दूसरे लोगों को भी इसके लिए अवेयर करना होगा। मेरे पास भी प्लान है जो में ट्रैफिक पुलिस के साथ शेयर करना चाहता हूं।
नंद किशोर, कारोबारी

वर्जन
लोगों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो कर पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है। ये नियम उनकी सेफ्टी के लिए ही बने हैं। सभी को पालन करना चाहिए।
अरविंद मिश्रा, टीचर


आगरा में फोर्स
-5,500

-ट्रैफिक पुलिस फोर्स
300 से अधिक

-आगरा में मैन क्रॉसिंग
60

Posted By: Inextlive