Agra News ताज को यूं बदनाम मत कीजिए, कुछ तो लिहाज कीजिए
ताजमहल परिसर में टायलेट करते युवकों का वीडियो वायरल
शनिवार को शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दो युवक ताजमहल परिसर में टॉयलेट करते देखे जा सकते हैं वीडियो में दो लोग ताजमहल के गार्डन में टॉयलेट कर रहे हैं। इस वीडियो में दोनों युवक कुछ ही दूरी पर खड़े हुए हैं। ताज महल के अंदर एएसआई और सीआईएसएफ के दर्जनों जवानों की तैनाती रहती है। जो कि ताज और पर्यटकों की देखभाल करते हैं। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद ताज के अंदर कमर्चारियों की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले भी हो चुकी हैं विवादित घटनाएंताजमहल पर पिछले माह ही एक माह में दो बार विवादित घटना हुई। जब एक हिन्दू वादी संगठन से जुडी महिला कांवड़ ले कर ताजमहल पहुंच गई थीं। तब एएसआई के कर्मचारियों ने महिला को वापिस कर दिया था। घटना के कुछ दिन बाद दो युवकों ने एक वीडियो बनाते हुए ताज पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया। कुछ समय बाद ही जो महिला कांवड़ लेकर ताज पहुंची थी महिला ताजमहल मुख्य गुंबद के पास पहुंच गई और वीडियो बनाते हुए भगवा लहराया। महिला का दावा था कि ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने के लिए महिला सोरों से गंगाजल लाई थी।
ताज पर ये हुई हैं विवादित घटनाएं
-23 अक्टूबर 2017 को राष्ट्र स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म पर शिव चालीसा पढ़ा.-17 नवंबर 2018 को राष्ट्रीय बजरंग दल महिला शाखा ने चमेली फर्श पर पूजा की और गंगाजल चढ़ाया.
-27 अक्टूबर 2020 को बेंच पर आंखें बंद कर ध्यान मुद्रा में बैठे युवक और पीछे भगवा झंडा लहराने का वीडियो प्रसारित हुआ.
-चार जनवरी 2021 को शिव चालीसा का पाठ किया गया.
-11 जनवरी 2021 को अखिल भारत हिन्दू महासभा की मीना दिवाकर ने सेंट्रल टैंक के पास आरती उतारी.
-आठ मार्च को अभा हिन्दू महासभा के पवन बाबा ने मेहताब बाग से ताजमहल की आरती उतारी.
-29 जुलाई को अभा हिन्दू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंचीं पुलिस ने गेट से पहले ही रोककर लौटा दिया. -एक वीडियो प्रकाश में आया है जिसमें कुछ लोग परिसर में टॉयलेट करते नजर आ रहे हैं हालांकि हम पर्यटकों से सामान्य व्यवहार की अपेक्षा करते हैं फिर भी वीडियो की जांच कराई जा रही है वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं।
डॉ राजकुमार पटेल अधीक्षण पुरातत्वविद