महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने एक अहम कदम उठाया है.

आगरा (ब्यूरो)। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने एक अहम कदम उठाया है। अब जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून और टेलर की दुकानों पर महिलाओं की नियुक्ति अनिवार्य होगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य न केवल महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल देना है, बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करना है।

बैड टच से बचाने की पहल
महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान का कहना है कि मेल को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और ना ही उनके बाल काटने चाहिए। ये निर्णय राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को मेल के गलत इरादे, और बैड टच से बचाने के लिए दिया है। अक्सर महिलाएं इन घटनाओं को छोटी मोटी बात समझकर नजर अंदाज कर देती है। इससे इस तरह का कार्य करने वाले पुरुषों के हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं।

प्रस्ताव का सदस्यों ने किया समर्थन
महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने बताया कि 28 अक्टूबर को बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था कि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का मेजरमेंट अब सिर्फ फीमेल टेलर ही लें। इन जगहों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी अनिवार्य किए जाएं। इसके साथ जिम और योग संस्थानों में भी महिलाओं की नियुक्ति होनी चाहिए। बैठक में मौजूद सदस्यों ने अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का समर्थन किया। अभी यह सिर्फ प्रस्ताव है, हमारा आयोग राज्य सरकार से अनुरोध करेगा कि इस तरह के मामलों में कानून बनाया जाए।

स्कूल बस में भी महिला सुरक्षाकर्मी
बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि महिला जिम और योग केन्द्रों में महिला ट्रेनर होनी चाहिए। उनका वेरीफिकेशन भी कराया जाए। साथ ही केंद्रों में डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे का संचालन भी अनिवार्य है। इसके साथ ही ये भी निर्देश दिए गए कि स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी, नाट्य कला केंद्रों में महिला नृत्य टीचर्स की तैनाती करने पर विचार किया जाना चाहिए।


सैलून में महिला ग्राहकों को सिर्फ महिला ही अटेंड करे। इस तरह के पेशे में शामिल मेल की वजह से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है। जिम, योग संस्थान, बुटीक और कपड़ों की दुकानोंं पर महिला कर्मचारी की तैनाती होनी चाहिए।
बबिता सिंह चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

Posted By: Inextlive