Agra News एसआईटी अधिकारी बनकर महिला ने ठगे 1.40 लाख
आगरा:(ब्यूरो) शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को शातिर दिमाग महिला ने हथियार बनाया। ङ्क्षहदी फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर ठगी का जाल बुना। महिला ने जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के क्लर्क से संपर्क किया। स्कूल की मान्यता कराने और उसमें होने वाले खर्च को लेकर हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया। इसके बाद खुद को एसआईटी अधिकारी बताते हुए तीन लोगों की टीम लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंची। अधिकारियों से कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। कार्रवाई की धमकी के दबाव में आए दो क्लर्क ने फर्जी एसआईटी अधिकारी को 60 और 80 हजार रुपए दे दिए। महिला की ठगी का मामला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है। पचकुइयां स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक और शिक्षा भवन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में बातचीत से सभ्रांत व उच्च शिक्षित प्रतीत होने वाली महिला पहुंची। महिला ने नए स्कूल की मान्यता कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी मांगी। साथ ही प्रक्रिया आसान करने के लिए विभाग में चलने वाले सुविधा शुल्क के बारे में भी पूछ लिया। महिला के प्रभाव मे आए जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय के लिपिक गोपाल कृष्ण शर्मा और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के लिपिक उमा शंकर उपाध्याय ने महिला को संभावित जानकारी दे दी। वहां से जाने के कुछ देर बाद महिला तीन लोगों के साथ दोबारा कार्यालय पहुंची। खुद को एसआईटी अधिकारी बताते हुए रिश्वत लेने के आरोप लगा दोनों कार्यालय के अधिकारियों को क्लर्क की रिकार्डिंग सुनाई। अधिकारियों ने दोनों कर्मचारियों से बुलाकर पूछताछ की।
रिकार्डिंग होने की बात सुनकर दोनों लिपिक दबाव में आ गए। गोपाल कृष्ण शर्मा से 80 हजार और इससे पहले जेडी कार्यालय के बाबू उमा शंकर उपाध्याय से 60 हजार ले लिए। दोनों क्लर्क ने डर से पुलिस में शिकायत नहीं की। जेडी की गिरफ्तारी के बाद से विभाग में खौफ है, जिसके चलते सभी ने चुप्पी साध ली। मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारियों पर दबाव बना रुपये कार्यालय के बाहर लिए गए हैं। महिला के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस में उसके विरुद्ध तहरीर दी जाएगी।
------------------------
फिरोजाबाद के शिक्षा विभाग में पहुंची थी महिला
एसआईटी अधिकारी बनकर ठगी करने वाली महिला फिरोजाबाद में भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंची थी। बताते हैं वहां पर भी इसी तरह से बात की थी। वहां लगे सीसीटीवी में महिला के फुटेज आए हैं। आगरा के शिक्षा विभाग के अधिकारी फिरोजाबाद से संपर्क करके फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।