आगरा. ब्यूरो ग्वालियर रोड पर डेवलप की जा रही न्यू टाउनशिप सितंबर में लॉन्च की जा सकती है. इसके लिए एडीए की ओर से तैयारी कर ली गई है. किसानों से जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू करने के साथ टाउनशिप के लेआउट और यूटिलिटी सर्विसेज का प्लान तैयार करने के लिए भी एजेंसी की नियुक्ति कर दी गई है.

12 से शुरू हो सकते हैं बैनामा
एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) की ओर से ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में 133 हेक्टेयर जमीन पर नई टाउनशिप डेवलप की जानी है। दोनों गांवों के 1044 में से 898 किसानों से आपसी सहमति पत्र एडीए द्वारा भरवाए जा चुके हैं। इन दिनों किसानों के पते, बैंक खाते, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी एकत्र कर वेरीफिकेशन का काम किया जा रहा है। तहसील और एडीए की संयुक्त टीम इसमें जुटी हैं। 12 फरवरी से किसानों से बैनामा की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। एडीए की ओर से जमीन खरीद की प्रक्रिया को तीन से चार महीने में पूरा करने का टारगेट तय किया गया है।

2 महीने में डिटेल प्लान देगा कंसल्टेंट
एडीए ने न्यू टाउनशिप के विकास को विस्तृत ले-आउट प्लान, डिजाइन व परियोजना प्रबंधन के लिए मैसर्स वायंट््स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को कंसल्टेंट चुना है। कंसल्टेंट फर्म इस जमीन पर आधुनिक सुविधायुक्त तलपट मानचित्र तैयार करेगी। इसके आधार पर ड्रेनेज प्लान, सीवरेज प्लान, रोड नेटवर्किंग की योजना तैयार करते हुए एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। प्रोजेक्ट शुरू करने को सभी विभागों से आवश्यक एनओसी करने का काम कंसल्टेंट फर्म करेगी। एडीए की मैसर्स वायंट््स साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से ही ककुआ व भांडई का ले-आउट, डिजाइन व परियोजना प्रबंधन कराने की तैयारी है। कंसल्टेंट डेढ़ से दो महीने में अपना कार्य पूरा कर अपनी डिटेल रिपोर्ट देगा।

टाउनशिप में ये सुविधाएं होंगी
- आधुनिक क्लब हाउस
- प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
- जोनल पार्क

ग्रीन सिटी एवं क्लीन सिटी होगी
शास्त्रीपुरम और कालिंदी विहार जैसी योजना के 35 वर्षों बाद एडीए की ओर से आम लोगों के घर के सपने को पूरा करने के लिए कोई रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट लाया गया है। एडीए की ओर से डेवलप की जाने वाली टाउनशिप ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी की कसौटी पर भी खरा उतरेगी। इसके लिए टाउनशिप में पर्याप्त ग्रीनरी होगी। हरा-भरा एनवारनमेंट माहौल में लोगों को रहने का अवसर मिलेगा। आवश्यक चीजों के लिए लोगों को टाउनशिप से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।


यहां डेवलप होगी टाउनशिप
- ककुआ
- भांडई

एरिया
133 हेक्टेअर


ग्वालियर रोड पर डेवलप की जाने वाली न्यू टाउनशिप के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया तीन से चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। सितंबर में प्रोजेक्ट को लॉन्च करने का टारगेट है।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए

Posted By: Inextlive