Agra News शॉर्ट स्कर्ट, क्रॉप टॉप चाहिए...डिमांड पूरी नहीं तो छोड़ा पति का घर
रील्स बनाने के लिए चाहिए कपड़े
पुलिस लाइन परिवार परामर्श केंद्र में एक पति-पत्नी का अलग तरह का विवाद सामने आया है। एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया था। केस की छानबीन के दौरान मामला परामर्श केंद्र भेजा गया। वहां पर पति को बुलाया गया, जहां दोनों से साथ बैठाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में मामला उलट सामने आया। पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने डिमांड की थी कि वह छोटे कपड़े पहनकर रील्स बनाना चाहती है, इस पर पति ने उसे छोटे कपड़े लाकर नहीं दिए तो दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और पत्नी ने पति का घर छोड़ दिया।
शादी से पहले था रील्स बनाने का शौक
परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी के अनुसार आगरा की रहने वाली एक महिला की शादी राजस्थान के रहने वाले एक शख्स के साथ 2022 में हुई थी। महिला शादी से पहले भी रील्स बनाने का शौक रखती थी। रील्स बनाने की आदत उसकी ससुराल में भी नहीं गई। परामर्श केंद्र में पति ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी ससुराल का काम छोड़कर दिन रात रील बनाने का काम करती थी। इससे उसका पति और परिवार काफी दुखी था।
कंटेंट पर रील्स पर मिल सकें अधिक व्यूज
महिला हर बार नए ॅफैशन के कपड़ों की डिमांड करते है, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का जुनून महिला के ऊपर ऐसा छाया कि उसने पति से अलग तरह की डिमांड रख दी। पत्नी ने पति से कहा कि उसे छोटे कपड़े चाहिए ताकि उसके कंटेंट को रील्स पर ज्यादा व्यूज मिलें। छोटे कपड़े दिलाने की बात पर पति ने नाराजगी जाहिर की और साफ मना कर दिया। पति ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी रील बनाने के चक्कर में दिन रात अपने दोस्तों से भी फोन पर बात करती रहती है।
इसके बाद पति को परामर्श केंद्र में बुलाया गया और दोनों को समझाने की कोशिश की गई। परामर्श केंद्र में पत्नी ने कहा है कि वह अब पति के साथ रहने को तैयार है, बस उसे दिन में थोड़ा समय रील बनाने के लिए चाहिए। वहीं छोटे कपड़ों की बात पर परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने समझाया और महिला को कई उदाहरण दिए जो छोटे कपड़ों के बिना भी इंस्टाग्राम पर हिट हुए और स्टार बन गए। इसके बाद महिला ने वह जिद भी छोड़ दी। बॉक्स
केस2
शराब के बाद पत्नी को चाहिए हुक्का
परिवार परामर्श केंद्र पर एक और मामला सामने आया, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की शिकायत की है। पति ने बताया कि वे दोनों शराब पीते हैं, लेकिन जब पत्नी नशे में होती हैं तो वो तंबाकू के हुक्के की डिमांड करती हैं। कांउसलर ने समझाने के बाद दोनों के बीच समझौता करा दिया। वहीं महिला को शराब और तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी, उसके नुकसान भी बताए गए।
सैलरी इंक्रीमेंट नहीं हुआ छोड़ा पति का घर
थाना रकाबगंज में रहने वाली महिला के खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे, शादी के एक साल के बाद पति ने आश्वासन दिया कि इस बाद उसका जुलाई में कंपनी की ओर से अच्छा इंक्रीमेंट लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पिछले एक साल से पत्नी को इसका इंतजार था। ऐसा नहीं होने पर महिला ने पति का घर छोड़ दिया। महिला का पति एक निजी कंपनी में सैल्स मैनेजर है। इसके बाद मामला थाने पहुंचा, जहां परिवार परामर्श केन्द्र पर दोनों के बीच सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं।