Agra News दो दिन यमुना किनारा रोड पर नहीं नहीं चलेंगे वाहन
त्योहारों को लेकर जारी किया अलर्ट
सोमावार को बारावफात और आगामी समय में गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है। इसके साथ शाही मस्जिद से निकलने वाले जुलूस के दौरान पुलिस फोर्स की मुस्तैदी सुनिश्चित की गई है। कानून व्यवस्था और असुविधा को ध्यान में रख रुट डायवर्जन किया गया है।
यमुना के इन घाटों पर विसर्जन
-यमुना के किनारे बने घाटों पर हाथी घाट
-थाना छत्ता यमुना किनारा
- बल्केश्वर यमुना घाट
-कैलाश घाट, सिकंदरा
-------------
ये रहेगा डायवर्जन
- वाटर वक्र्स चौराहा से यमुना किनारा मार्ग होकर श्मशान घाट चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
-यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन, जिनको फतेहाबाद रोड ताजमहल और ग्वालियर जाना है, वह इनर ङ्क्षरग रोड होकर फतेहाबाद रोड से माल रोड़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-अंबेडकर यमुना पुल पर एत्माद्दौला साइड से व्यावसायिक वाहनों का बेलनगंज की ओर आना वर्जित रहेगा.
-बिजलीघर चौराहा से रोडवेज बस टूरिस्ट बस तथा अन्य व्यावसायिक वाहन आगरा फोर्ट से हाथीघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे.
-विक्टोरिया पार्क तिराहा से कोई भी भारी वाहन यमुना किनारा हाथी घाट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
-यमुना किनारा मार्ग पर हाथीघाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
-हाथीघाट रेलवे पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा, शेष वाहनों को श्मशान घाट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
-स्ट्रैची ब्रिज पर एत्माद्दौला की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
-यमुना किनारा मार्ग से डायवर्ट किए गए समस्त सवारी वाहन एमजी रोड होकर आवागमन कर सकेंगे.
गणेश विसर्जन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यमुना के किनारे बने घाटों पर हाथी घाट, छत्ता यमुना किनारा, बल्केश्वर, कैलाश घाट और सिकंदरा स्थित यमुना किनारे पर प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की मौजूदगी रहेगी।
सैय्यद अली अब्बास, डीसीपी टै्रफिक, आगरा