डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी 20 वर्ष में नैक की बी से ए प्लस ग्रेड में आ गया. सभी टीचर्स का साथ न मिलने से ए डबल प्लस के सीजीपीए से 0.18 से चूक गए. यूनिवर्सिटी को 3. 33 सीजीपीए मिला है 3.51 से सीजीपीए मिलने पर ए डबल प्लस ग्रेड मिलती. वहीं वर्ष 2027 में यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इन तीन वर्षों में यूनिवर्सिटी की छवि सुधारने शैक्षिक माहौल उच्च स्तरीय करने का मौका है.

आगरा.ब्यूरो डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी 20 वर्ष में नैक की बी से ए प्लस ग्रेड में आ गया। सभी टीचर्स का साथ न मिलने से ए डबल प्लस के सीजीपीए से 0.18 से चूक गए। यूनिवर्सिटी को 3. 33 सीजीपीए मिला है, 3.51 से सीजीपीए मिलने पर ए डबल प्लस ग्रेड मिलती। वहीं, वर्ष 2027 में यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इन तीन वर्षों में यूनिवर्सिटी की छवि सुधारने, शैक्षिक माहौल उच्च स्तरीय करने का मौका है।

आज खोला जाएगा एओडी
यूनिवर्सिटी में नैक के सात सदस्यीय टीम ने निरीक्षण के अंतिम दिन 26 अक्टूबर को एग्जिट बैठक में कुलपति प्रो। आशु रानी को नैक मूल्यांकन का असेस्मेंट आउटकम डाक्यूमेंट (एओडी) सौंपा था। इसमें कमियां और जिन सात क्राइटेरिया में अच्छा कार्य किया, उसका मूल्यांकन दर्ज है। नैक के निरीक्षण और उससे पहले टीचर्स की नियुक्ति सहित एसएसआर को लेकर कंप्लेंन भी की गईं। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी को ए प्लस ग्रेड मिल गई। रविवार को एओडी खोला जाएगा। इसके साथ ही जेपी सभागार में कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
-----------------
यहां से मिली बढ़त
-केएमआइ का संग्रहालय, केंद्रीय लाइब्रेरी, संस्कृति भवन परिसर, आइईटी, दाऊदयाल वोकेशनल संस्थान, सेठ पदम चंद जैन संस्थान से मूल्यांकन में मदद मिली।
-----
इसमें मिलीं कमियां
शोध कार्य, छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं, शैक्षिक कार्य, परीक्षा और परिणाम

-------------------
ये है हाल
यूनिवर्सिटी की स्थापना एक जुलाई 1927
यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज 600
आवासीय संस्थान 30
यूनिवर्सिटी के एग्जाम देने वाले छात्र 2 25
-------------------

2024 ए प्लस सीजीपीए 3. 33
2017 बी डबल प्लस सीजीपीए 2 .79
2004 बी ग्रेड सीपीजीए नहीं था
-----------------------
सीजीपीए ग्रेड
3.51 से 4. 0 , ए प्लस प्लस
3.26 से 3.50 ,ए प्लस
3.01 से 3.25, ए
2.76 से 3.0, बी प्लस प्लस
2.51 से 2.75 , बी प्लस
2.01 से 2.50 , बी
1.51 से 2.0, सी


डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के लिए ये इंक्रेडिबल अचीवमेंट है। सभी के प्रयासों से ये उपलब्धि हासिल हुई है। ये उपलब्धि आगे यूनिवर्सिटी के लिए मोटिवेशन का कार्य करेगी.
राजेश कुमार, रजिस्ट्रार, डीबीआरएयु

Posted By: Inextlive