Agra News फहराया तिरंगा, निकाली प्रभात फेरी
कलक्ट्रेट में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने तिरंगा फहराया, इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद रहकर देशसेवा का संकल्प दोहराया। पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त जे। रविन्दर गौड ने ध्वजारोहण के बाद अधीनस्थों को कर्तव्य पालन और देश सेवा की शपथ दिलाई। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं एडीजी आगरा जोन कार्यालय पर अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने तिरंगा फहराया। उन्होंने डीजी द्वारा सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। आईजी रेंज कार्यालय पर पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार, कलक्ट्रेट में डीसीपी सूरज कुमार राय ने तिरंगा फहराकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को देश की अखंडता और सम्मान की शपथ दिलाई। नगर-देहात के सभी थानों में भी तिरंगा फहराया गया।
डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में हुए कार्यक्रम में कुलपति प्रो। आशु रानी ने तिरंगा फहराया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आयकर भवन, विकास भवन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, एकलव्य स्पोट््र्स स्टेडियम, डाकघर, मेट्रो रेल, पीएसी, एनसीसी मुख्यालय आदि स्थानों पर भी तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मना गया।
-------------------
शिक्षक संस्थानों में हुए विभिन्न कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस पर नगर और देहात के शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें सर्वप्रथम तिरंगा ध्वज फहराया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया। वहीं निजी संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।
------------------
स्वतंत्रता दिवस पर शहरभर में विभिन्न स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में फतेहाबाद से उनके आवास तक निकाली गई, इसमें दर्जनों युवाओं ने दो और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर भारत माता की जय के नारे लगाए। अन्य स्थानों पर भी सुबह से शाम तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।