Agra News कोल्ड वेव से कंपकंपा रहा टूरिज्म
ताज पर दिखा कोहरे का असर
पिछले हफ्ते में शनिवार को 25 हजार और रविवार को 23 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल देखने आए थे। इस वीकेंड में शीत लहर का असर पर्यटन कारोबार पर साफ नजर आया। शनिवार को 20 हजार से अधिक पर्यटक आए थे। रविवार को कोहरे के चलते सुबह 11 बजे तक ताजमहल पर कोहरे का असर रहा। वीडियो प्लेटफार्म व सेंट्रल टैंक से ताजमहल नजर नहीं आया। इससे पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। दिनभर में 18 486 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। इनमें 16 हजार 318 भारतीय और 2168 विदेशी थे।
इन दिनों फ्लाइट या तो कैंसिल हो रही हैं या देरी से पहुंच रही हैं। ट्रेनों का भी यही हाल है। कोहरे के चलते सड़क से सफर में काफी मुश्किल आ रही है। सुबह घूमने आने वाले पर्यटक शाम तक आ पा रहे हैं। इससे गाइड, फोटोग्राफर समेत सभी को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।
राजीव सक्सेना, अध्यक्ष, टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा
राजेंद्र घिल्डियाल, टूरिज्म कारोबारी
पिछले वीकेंड की अपेक्षा इस वीकेंड में टूरिस्ट्स की संख्या कम रही। इसके पीछे कोहरा और सर्दी का असर है। रोड पर विजिबिलिटी कम होने और ट्रेन के लेट चलने से टूरिस्ट्स की संख्या पर असर पड़ा है।
तेजवीर सिंह, होटल कारोबारी
6 जनवरी 25000
7 जनवरी 23000 मौजूदा वीकेंड
13 जनवरी 20000
14 जनवरी 18486
पिछले सप्ताह में शनिवार को 25 हजार और रविवार को 23 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल देखने आए थे। इस सप्ताहांत में शीत लहर का असर पर्यटन कारोबार पर साफ नजर आया। शनिवार को 20 हजार से अधिक पर्यटक आए थे। रविवार को कोहरे के चलते सुबह 11 बजे तक ताजमहल पर कोहरे का असर रहा। वीडियो प्लेटफार्म व सेंट्रल टैंक से ताजमहल नजर नहीं आया। इससे पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। दिनभर में 18 हजार 486 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। इनमें 16 हजार 318 भारतीय और 2168 विदेशी थे।
---------------
सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, गलन में भी होगा इजाफा - सर्द हवा की चपेट में जनजीवन, आज भी रहेगा असर - मिनिमम टेम्प्रेचर में सोमवार को आ सकती है गिरावट
आगरा। शहर इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक घने कोहरे का असर देखने को मिला। कोहरे से जहां आम जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं गलन ने कंपकंपी छुड़ा दी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गलन अधिक रहेगी।
छाया रहा घना कोहराशहर में शनिवार रात घना कोहरा छा गया था। विजिबिलिटी प्रभावित होने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। रातभर कोहरा छाया रहा। सुबह भी शहर के खुले इलाकों व हाईवे पर कोहरे की चादर बिछी नजर आई। सर्दी के चलते लोग ठिठुरते रहे। इससे वाहन चालकों को इंडीकेटर जलाकर गाडिय़ां चलानी पड़ीं। सुबह 11 बजे तक कोहरे व धुंध का असर देखने को मिला। इसके बाद धूप निकल आई। धूप निकलने पर गलन से परेशान लोगों को राहत मिली। शाम ढलने पर एक बार फिर गलन बढ़ गई। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि सोमवार को भी शीत लहर से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। 16 व 17 जनवरी को घना कोहरा रहेगा।
-----------------
छठवें स्थान पर रहा आगरा
1. मेरठ-2.9 डिग्री सेल्सियस
2. मुजफ्फरनगर- 4.0 डिग्री सेल्सियस
3. फतेहगढ़ व नजीबाबाद- 4.2 डिग्री सेल्सियस
4. चुर्क-5.0 डिग्री सेल्सियस
5. फतेहपुर, उरई, अलीगढ़-5.2 डिग्री सेल्सियस
6. आगरा, हरदोई- 5.4 डिग्री सेल्सियस
--------------------
तापमान की स्थिति डिग्री सेल्सियस में
डेट, मैक्सिमम टेम्प्रेचर मिनिमम टेम्प्रेचर
11 जनवरी 18.8 4.7
12 जनवरी 21.0 3.9
13 जनवरी, 20.0 4.3
14 जनवरी, 20.0 5.4
---------------------------------
- 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मैक्सिमम टेम्प्रेचर
- 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मिनिमम टेम्प्रेचर
इस तरह रहेगा टेम्प्रेचर
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
15 जनवरी 4 20 कोल्ड वेव
16 जनवरी 5 21 घना कोहरा
17 जनवरी 6 21 घना कोहरा
18 जनवरी 6 21 कोहरा
19 जनवरी 6 21 कोहरा और ओस
20 जनवरी 7 21 कोहरा और ओस
------------