आगरा: ब्यूरो श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले की रौनक रविवार से बढऩा प्रारंभ हो गई. क्षेत्र में झूले लग चुके हैं दुकानें सज चुकी हैं. रविवार शाम मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर मेले का औपचारिक उद्घाटन हुआ. श्रद्धालुओं ने भगवान पृथ्वीनाथ महादेव के दर्शन किए इसके बाद मेले का लुत्फ उठाया. मेले में सोमवार को आस्था का ज्वार उमड़ेगा.


होगा भजन संध्या का आयोजन


मेले का उद्घाटन रविवार शाम को एमएलसी विजय शिवहरे, राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के विभाग संघचालक राजन कुमार, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रदीप भाटी, केके भारद्वाज, पार्षद रवि दिवाकर, रितेश शुक्ला, अजय शास्त्री ने मंदिर में भगवान का अभिषेक और पूजा कर किया। इसके साथ ही मंदिर के साथ मेले में रौनक बिखरना प्रारंभ हो गई। मंदिर में भी भव्य सजावट की गई है। मंदिर के पुजारी पं। अजय राजौरिया ने बताया कि मेले के उद्घाटन के बाद रविवार रात्रि 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद हो गए। सोमवार सुबह तीन बजे से भगवान का अभिषेक किया गया। चार बजे से पट खोल दिए गए। इसके बाद दिनभर मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालु भगवान को बेलपत्र, धतूरा, शहद, घी, इत्र आदि अर्पित करके उनका जल और दुग्ध से अभिषेक करेंगे। शाम को बाबा का भव्य शृंगार कर आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा। मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। रात्रि साढ़े 11 बजे शयन आरती होगी। बाबा रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

------------------------धातु के बर्तन में जल और दूध लाएं श्रद्धालु


मंदिर में पालीथिन व प्लास्टिक की थैली में दूध लाने पर रोक रहेगी। इसलिए श्रद्धालु धातु के बर्तन में जल और दुग्ध लेकर पहुंचें। मंदिर में प्रवेश और निकासी की व्यवस्था एकल द्वार से रहेगी। महिला और पुरुष श्रद्धालु मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे और गर्भगृह में पहुंचकर जल और दुग्ध से अभिषेक करेंगे। मंदिर से निकासी दूसरे द्वार से होगी। प्रवेश द्वार पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं। बैरीकेङ्क्षडग भी की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल, स्वयंसेवक और सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवक भी व्यवस्था में लगे रहेंगे। ------------------झूले बिखेरने लगे रौनकमेले में लोगों के पहुंचने के साथ ही रौनक बढऩा प्रारंभ हो गई। कई स्थानों पर छोटे-बड़े झूले लगाए गए हैं, आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। रात्रि में उनकी आभा देखते ही बन रही थी। क्षेत्र में मेले को देखते खिलौनों, खाद्य पदार्थों व विभिन्न सामानों की दुकानें भी सज गई हैं, जिन बच्चों और महिलाओं के साथ लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।-----------------अन्य शिवालयों पर भी उमड़ेगा श्रद्धा का ज्वार

श्रावण मास पर भगवान शिव के दर्शन कर उनका जल और दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है इसलिए प्रत्येक सोमवार को राजेश्वर महादेव, बल्केश्वर महादेव, कैलाश महादेव, पृथ्वीनाथ महादेव, रावली महादेव और श्रीमन:कामेश्वर महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों पर श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है। सोमवार को भी सभी शिवालयों में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान का पूजन करेंगे।

Posted By: Inextlive