Agra News बीमारी से तंग कारोबारी ने खुदको मारी गोली
कारोबारी के लीवर में थी दिक्कत
घटना थाना सिकंदरा आवास विकास सेक्टर 14 की है। वहां रहने वाले 52 वर्ष के शैलेंद्र रहेजा कार वॉश का काम करते थे, यह काम साझेदारी में चल रहा था। पत्नी राधा ने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले पति शैलेंद्र को लीवर में दिक्कत हुई। इसके बाद से उनका उपचार चल रहा था। बीमारी के चलते वह परेशान रहने लगे। वह अवसाद ग्रस्त हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
बुधवार दोपहर पति को दिल्ली गेट स्थित अस्पताल से छुट्टी करा घर लेकर आए थे। बुधवार रात नौ बजे वह घर के सामने तक काम से आई थीं। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचीं तो पति को खून से लथपथ पड़ा देखा। पति ने अपनी गर्दन में गोली मारी थी।
परिजनों से की पुलिस ने पूछताछ
इसको देख पत्नी की चीख-पुकार सुन कॉलोनी के लोग जुट गए। प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बीमारी के चलते शैलेंद्र रहेजा द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है। इस संंबंध में परिजनों से बात की गई है, उन्होंने बताया है कि वे बीमारी से परेशान थे। सबइंस्पेक्टर चित्र कुमार ने बताया कि परिवार में एक बेटा है।
पुलिस ने आवास विकास सैक्टर 14 से कारोबारी के शव के पास एक तमंचा भी बरामद किया है, जिससे परिजनों ने आत्महत्या करना बताया है, कारोबारी के पास तमंचा कहां से आया, क्या वास्तव में उन्होंने आत्महत्या की है, अभी पुलिस इन सवालों के बीच उलझी है।
कोराबारी लंबी बीमारी से तनाव में चल रहा था, उसका सीटी स्कैन कराया गया था, इसके बाद ही उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है। परिजनों से बात की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नीरज शर्मा, थाना प्रभारी सिकंदरा