आगरा ब्यूरो दो शातिरों का दुस्साहस तो देखिए. एमजी रोड पर आटो से आ रहीं मथुरा के ज्वेलर्स परिवार की महिला को आगरा कॉलेज के पास रोक लिया. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दोनों टप्पेबाजों ने चेङ्क्षकग की कहकर उनसे सोने की चारों चूडिय़ां उतरवा लीं. महिला को जब तक शातिरों की करतूत का पता चला दोनों बाइक से जा चुके थे.

भाई के घर जाने को ऑटो किया था बुक
ये घटना शनिवार दोपहर की है। मथुरा के घीया मंडी की रहने वालीं 55 वर्षीय सावित्री सोनी ने बताया कि वो दोपहर 11:30 बजे भगवान टाकीज चौराहे पहुंची थीं। वहां से भाई के घर सदर जाने के लिए आटो बुक किया था। बताया कि उन्हें डर था कि आम आटो में सवारी के रूप में बैठे शातिर कोई वारदात न कर दें, इसलिए आटो बुक कर लिया था। पीछे से बाइक पर आ रहे दो युवकों ने आगरा कॉलेज महिला ङ्क्षवग के आगे आकर आटो को रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताया। कहा कि अभी-अभी लूट हो गई है, चेङ्क्षकग चल रही है। जेवर पहनकर न जाएं। बहाने से उन्हें एक पैकेट देकर सोने की चारों चूडिय़ां उतारकर रखने को कहा। महिला ने बताया कि उन्होंने चारों चूडिय़ां उतारकर पैकेट में रख दीं। पैकेट एक युवक को पकड़ा दिया। युवकों ने पैकेट लौटाया और सतर्क रहने की कहकर चले गए। महिला ने जैसे ही पैकेट खोला, खाली था। वो समझ गईं कि उनकी चूडिय़ां चली गईं।

घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर नाई की मंडी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र पहुंच गए। मामला लोहामंडी क्षेत्र का होने के कारण वहां सूचना दी। लोहामंडी थाने की पुलिस महिला और आटो चालक को लेकर थाने आई। प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आटो चालक के भी बयान लिए गए हैं। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।

ज्वेलर्स परिवार की हैं महिला
टप्पेबाजी की शिकार हुईं सावित्री सोनी मथुरा में ज्वेलर्स परिवार की हैं। उनके सदर क्षेत्र स्थित भाई भी बड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं। वे अपने भाई के घर जा रही थीं।

पुलिस चौकी और थाना नजदीक ही
आगरा कॉलेज महिला ङ्क्षवग के पास घटना हुई। यहां से लोहामंडी पुलिस की चौकी चंद कदम की दूरी पर है। थोड़ा आगे चलकर नाई की मंडी थाना है। लोगों ने बताया कि पुलिस चौकी पर अक्सर कोई भी तैनात नजर नहीं आता।

Posted By: Inextlive