आगरा. ब्यूरो हाईवे पर एक्सीडेंट में व्यापारी की मौत के बाद कैश लूटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने रविवार सुबह तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. उनके पास से कैश के साथ अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

घायल का बैग कर लिया चोरी
थाना सिकंदरा स्थित नेशनल हाइवे-19 पर नौ जनवरी को एक एक्सीडेंट हुआ था। इसमें एक ट्रक चालक ने एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों को रौंदा था, हादसे मेें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता की भी मौत हुई थी। सड़क किनारे वे घायल पड़े थे और कुछ युवक इनके पास रखे बैग चोरी कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बैग में एक लाख दस्तावेज गायब मिले थे.पीडि़त परिवार की तहरीर पर सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया और इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

वीडियो से की आरोपियों की पहचान
एक्सीडेंट के बाद कैश चोरी करने वाले वीडियो में नजर आ रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद एक लड़के की शिनाख्त की थी, जो बाईपुर का रहने वाला था, पूछताछ के बाद उसने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद कैश चोरी का खुलासा किया गया। इस मामले में पुलिस लोगों के बयान दर्ज किए, इन तीनों आरोपियों के पास से सात हजार रुपए, एक बैग और हिसाब की डायरी, आधार कार्ड और एटीएम बरामद किया है।

बाईंपुर के रहने वाले हैं तीनों
पकड़े गए तीनों आरोपी बाईंपुर सिकंदरा के रहने वाले हैं और इनके नाम राकेश, आकाश और प्रवीण हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सड़क पर रुपए और सामान पड़ा देखकर मन में लालच आ गया था। इस पर बैग उठाकर ले गए थे जिसमें दस हजार रुपए मिले थे। इनमें से राकेश और आकाश ने साढ़े चार हजार रुपए बांटे थे तो वहीं प्रवीण को 1100 रुपए दिए थे। प्रवीण ने बैग जंगल के फेंक दिया था।

पकड़े गए युवक
-राकेश पुत्र चन्द्रपाल सिंह, बिहारी कॉलोनी, सिकंदरा
-आकाश पुत्र दर्शनलाल निवासी बिहारी कॉलोनी, सिकंदरा
-प्रवीण पुत्र विनोद निवासी बिहारी कॉलोनी, थाना सिकंदरा


वायरल वीडियो से एक युवक की शिनाख्त की गई, पूछताछ के बाद दो अन्य युवकों को भी अरेस्ट किया गया, उनसे कैश के साथ डायरी और दस्तावेज भी बरामद किए गए।
नीरज शर्मा, सिकंदरा थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive