आगरा. ब्यूरो डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पौधारोपण की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि एक गांव में एक ही विभाग पौधारोपण का कार्यक्रम कराए. अभी से गड्ढे खुदवाने का काम चालू हो जाए. हर पार्क में पौधे जरूर लगाए जाएं. पौधे जीवित रहें इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए. मिट्टी का भी ठीक से परीक्षण कराया जाए. इस वित्तीय साल में जिले में 36.92 लाख पौधे लगेंगे.


प्रत्येक विभाग के नोडल अफसर किए तयप्रदेश सरकार ने इस वित्तीय साल में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। डीएम ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही ट्री गार्ड भी जरूरी है। गार्ड की उपलब्धता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि फलदार पौधों को प्राथमिकता दी जाए। एडीए, नगर निगम और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्गों के दोनों ओर पौधे लगाए जाएं। हर गांव में पौधारोपण कार्यक्रम होगा। डीएम ने प्रत्येक विभाग के लिए नोडल अधिकारी तय किए। पौधों को लेकर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।

यहां सर्वाधिक रोंपेगे पौधे: जिले के ग्राम पंचायतों में कुल 112 अमृत सरोवर विकसित कर लिए गए हैं। अमृत सरोवर के आसपास सर्वाधिक छायादार पौधे लगाए जाएंगे
ऐसे करेंगे निगरानी: पौधरोपण को हरीतिमा एप पर डाउनलोड करना आवश्यक है, इसके बाद संबंधित विभाग को रोपे गए पौधों का जियो टैग भी कराना आवश्यक हैये पौधे हैं सम्मिलित: नीम, बरगद, पीपल, पाकड़, इमली, कैथा, बेल, अशोक, पलाश, अमलताश, कदम्ब, जामुन, अर्जुन, रातरानी, परिजात आदि.

Posted By: Inextlive