आगरा. ब्यूरो सर्दियों में घने कोहरे की आड़ में चोर सूने घरों को निशाना बना रहे हैं. एक ओर कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों में कैद है वहीं चोर रात के अंधेरे में वारदात की फिराक में निकल पड़ते हैं पिछले 17 दिन में चोरों ने बीस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

चोरों के निशाने पर सूने घर
शहर मेें तकरीब एक वारदात को डेली अंजाम दिया जा रहा है। रात के अंधेरे और घने कोहरे में वारदात को निकले चोर अधिकतर सूने घरों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले 17 दिनों में चोरों ने बीस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें 12 चोरी की घटनाएं बंद मकानों में की है। ये मकान लंबे समय से बंद पड़े थे। यहां चोरों को बहुत अधिक माल नहीं मिला, घरेलू सामान गायब किया गया है। ये चोरी की घटनाएं रेकी के बाद की गई थीं।

सर्दी के मौसम में सबसे अधिक चोरी
कड़ाके की ठंड और अंधेरी रातों में लिहाफ से निकलने में लोग परहेज करते हैं तो इन्हीं दिनों चोर अधिक सक्रिय रहते हैं। पिछले साल 2023 मेें 346 से अधिक चोरियां हुईं थीं। इनमें से दिसंबर से लेकर फरवरी तक ही 102 चोरियां हुईं। इनमें से कई वारदात को पुलिस ने दर्ज भी नहीं किया। गृहस्वामियों को नकदी और माल का नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं वर्ष 2024 में एक जनवरी से अब तक बीच चोरी की वारदातें की गई हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद, चोरी की घटनाएं
चोरी की अधिकतर वारदातों में शातिर चोर सीसीटीटी कैमरे में कैद हो चुके हैं, कैमरे की फुटेज खुद पीडि़तों द्वारा पुलिस को दी गई हैं, लेकिन घने कोहरे और हवा के चलते चोरों की फोटो स्पष्ट नहीं है, इसके साथ ही फेस को कवर किया गया है, अक्सर देखा गया है कि चोर की कदकाठी को देख अंदाजा लगा लिया जाता था, लेकिन सर्दी में शॉल और मोटी जाकेट से चोरों को पहचानना मुश्किल हो रहा है।

कोहरे में पुलिस ने बढ़ाई गश्त
ठंड बढऩे के साथ ही बदमाश सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में डीसीपी सूरज राय के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने इलाकों में गश्त को बढ़ाएं, इसके साथ ही बैंक और एटीएम, स्कूल और कॉलेजों पर भी नजर रखें।

दो दिन मेें चार चोरी
16 जनवरी
चोरों ने गूगल लोकेशन पर मंगाई कार
थाना एत्माद्दौला के सी ब्लॉक की घटना है। जहां चोर व्यापारी जतिन के घर में घुस गए। व्यापारी त्योहार के चलते अपने परिवार के साथ बाहर गया था, तभी रात को चोरों ने चोरी की वारदात कों अजांम दिया, इसके बाद गूगल की लोकेशन पर टैक्सी मंगाई और कार से भाग गए।


यहां जग रहा था परिवार
ब्रज धाम कॉलोनी के ही दूसरे घर में घुसे, लेकिन वहां पर परिवार के लोग जाग रहे थे। ऐसे में वहां चोरी का प्रयास नाकाम रहा। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। गेट बंद ब्रज धाम फेज वन कॉलोनी में पांच चोर पहुंचे, इसमें एक महिला भी थी।

17 जनवरी
काछीपाड़ा में यहां पड़ोसी निकला चोर
थाना सदर के काछीपाड़ा में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पड़ोसी के रूप में चोर की पहचान की गई। आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।


बॉक्स
बहुत जरूरी है ये
-अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो जल्दी घर पहुंचे।
-सोने से पहले खिड़की-दरवाजे ठीक ढंग से चेक कर लें कि कहीं खुले तो नहीं रह गए हैं।
-रात के समय दोपहिया वाहन रास्ते में लावारिस खड़ा न करें।
-घर के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो सतर्क रहें।
-किसी अपरिचित को रात के समय घर में न रोकें।
-सर्दी के मौसम में पड़ोसी का भी रखें पूरा ख्याल।
-रिश्तेदारी में जाने से पहले पड़ोसी को जरूर बताएं।
-संबंधित थाने को भी अपनेे जाने की सूचना दें।
-----------

वर्जन
ठंड के दिनों में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। प्रमुख स्थानों पर पिकेट भी लगा दी गई है। पुलिस तो हर वक्त सजग रहती है, लेकिन नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए।
सूरज राय, डीसीपी नगर, जोन

Posted By: Inextlive