चौराहों पर यातायात संभालने के दौरान किसी आकस्मिक परेशानी से लगे जाम से निपटने के लिए यातायात उपनिरीक्षक हर वक्त तैयार रहेंगे. यातायात माह में जाम की समस्याओं से निपटने के लिए सभी चौराहों का स्टैंडर्ड आपरेङ्क्षटग प्रोसीजर एसओपी तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही उपनिरीक्षकों को चौराहों पर यातायात संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

आगरा (ब्यूरो) चौराहों पर यातायात संभालने के दौरान किसी आकस्मिक परेशानी से लगे जाम से निपटने के लिए यातायात उपनिरीक्षक हर वक्त तैयार रहेंगे। यातायात माह में जाम की समस्याओं से निपटने के लिए सभी चौराहों का स्टैंडर्ड आपरेङ्क्षटग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही उपनिरीक्षकों को चौराहों पर यातायात संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस शहर में सुगम यातायात के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए धरातल पर निरीक्षण कर हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। सभी व्यस्त चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। दिल्ली हाईवे और एमजी रोड समेत सभी प्रमुख चौराहों की एसओपी तैयार की जा रही है.इसमें चौराहे पर वाहनों का दबाव बढऩे पर वाहनों को किन-किन रास्तों से किधर की ओर निकाला जा सकता है.किस समय चौराहे पर वाहन ज्यादा और कब कम होते हैं.आपात स्थिति में वाहनों को कहां पर रोका जाए और किस ओर से गंतव्य के लिए भेजा जाए। किस जगह मार्ग संकरा है और वाहनों की संख्या अधिक होने पर कहां-कहां पुलिसकर्मियों को लगाकर जाम लगने से रोका जा सकता है.कहां से अतिक्रमण हटाना है,इन सभी बातों की पूरी जानकारी होगी। इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी कैमरा, जेब्रा लाइन और साइन बोर्ड की भी जानकारी एसओपी में दी जाएगी। एसओपी के बारे में जानकार यातायात उपनिरीक्षक की ही चौराहे पर ड्यूटी लगाई जाएगी।


29.53 लाख रुपए के चालान
यातायात माह के दौरान बुधवार को मिल्टन स्कूल में छात्र- छात्राओं को नियमों के पालन को जागरूक किया गया। इसके साथ ही दिन भर में 8341 वाहनों की चेङ्क्षकग कर 2590 वाहनों का चालान कर 29.53 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Posted By: Inextlive