आगरा ब्यूरो एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल आफ आगरा का साहित्यिक सांस्कृतिक व खेलकूद आयोजन अप्सा फिएस्टा चार से 26 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. इसकी 44 गतिविधियों में 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. बुधवार को वजीरपुरा स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में इसका पोस्टर जारी किया गया.संस्था अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने बताया कि अप्सा के वार्षिक सांस्कृतिक फिएस्टा की शुरुआत चार अक्टूबर को सीएफ एंड्रयूज स्कूल और पुरस्कार वितरण समारोह 15 अक्टूबर गायत्री पब्लिक स्कूल में होगा. खेलकूद फिएस्टा 16 अक्टूबर को शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह संग संपन्न होगा.


विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं
सचिव डॉ। गिरधर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष फिएस्टा पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता को अभिव्यक्त करेगा। आयोजन में सभी कागजी कार्य आनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने बताया कि अप्सा फिएस्टा में ड्राइंग एंड पेंङ्क्षटग, एकल व समूह गायन व नृत्य, ङ्क्षहदी व अंग्रेजी निबंध लेखन एवं वाद-विवाद, रंगोली, कोलाज, फैंसी ड्रैस, कलात्मक लेखन, प्रश्नोत्तरी, स्वीङ्क्षमग, खो-खो, मुक्केबाजी, बास्केटबाल, वालीबाल, बैंडङ्क्षमटन, जिम्नास्टिक, शतरंज, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, फुटबाल, कबड्डी आदि गतिविधियां होंगी। फिएस्टा समन्वयक दीपिका त्यागी ने बताया कि फिएस्टा में अप्सा के 60 सदस्य स्कूलों के 10 हजार विद्यार्थी 29 सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों के 36 वर्गों में शामिल होंगे, जो 28 स्कूलों में आयोजित की जाएगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 489 विजेता पुरस्कृत किए जाएंगे। फिएस्टा समन्वयक त्रिलोक ङ्क्षसह राना ने बताया कि खेलकूद फिएस्टा में 17 गतिविधियां 36 वर्गों में होंगी। इनमें 1,569 विजेता पुरस्कृत किए जाएंगे। डॉ। जीएस राणा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। फादर एल्विन ङ्क्षपटो, डॉ। अभिषेक गुप्ता, डॉ। मानवेंद्र शर्मा, अनिमेष दयाल, संजय अग्रवाल, मनीष गुप्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive