आगरा फुटवियर्स एंड मैन्यूफैक्चरर्स चैंबर एफमेक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लेदर फुटवियर कंपोनेंट््स एंड टेक्नोलॉजी फेयर मीट एट आगरा का उद्घाटन शुक्रवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में हुआ.


आगरा (ब्यूरो)। आगरा फुटवियर्स एंड मैन्यूफैक्चरर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लेदर फुटवियर, कंपोनेंट््स एंड टेक्नोलॉजी फेयर मीट एट आगरा का उद्घाटन शुक्रवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में हुआ। फेयर में एक छत के नीचे फुटवियर बनाने में इस्तेमाल होने वाले चमड़े, मशीन, एडहेसिव, कंपोनेंट््स के बारे में जानकारी विजिटर्स को मिल रही है। 196 स्टाल फेयर में लगाई गई हैं, जिनमें 35 विदेशी एग्जीबिटर्स हैं। पहले दिन 5722 विजिटर्स फेयर में पहुंचे, जिनमें 1740 कारोबारी थे।

उद्योगों को मिलता है मंच
मीट एट आगरा के 16वें संस्करण का उद्घाटन मुख्य अतिथि लघु निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग, लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम एस। नैयर अली नजमी, राज्य वस्तु एवं सेवा कर के अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक आरके भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया। लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग ने कहा कि देश में लघु उद्योग क्षेत्र हमेशा से आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस तरह के आयोजन से उद्योगों को मंच मिलता है। नवाचार, विकास और कौशल निर्माण में यह सहायक होते हैं। उद्योगों के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव है। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि मीट एट आगरा जब शुरू हुआ था, तब यह रीजनल था। फिर यह नेशनल हुआ और फिर इंटरनेशनल बन गया। आयोजन समिति के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, एफमेक के संयोजक कैप्टन एएस राणा, महासचिव राजीव वासन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सहगल, सचिव ललित अरोड़ा, प्रदीप वासन आदि मौजूद रहे।-----------------बदलाव को अपनाना होगाएफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि हमें कंपोंनेंट््स के क्षेत्र में जूता उद्योग को मजबूत बनाने को उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता को बढ़ाना होगा। हमें आगे बढ़ते हुए भविष्य के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना होगा। तीन वर्ष में पांच या 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तो ठीक है, लेकिन हमारा लक्ष्य इससे बड़ा होना चाहिए। हमें चमड़े के जूते बनाने तक सीमित न रहकर स्पोट््र्स शूज, स्नीकर, एथलेटिक शूज, फुटबाल, गोल्फ, क्रिकेट, सेफ्टी शूज के विकल्प विकसित करने होंगे। बदलाव को अपनाना और वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है।-------------------पांच उद्यमियों को एक्सीलेंस अवार्ड


उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गत वर्ष के टर्नओवर के आधार पर पांच समूहों को एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। गुप्ता एचसी ओवरसीज के गोपाल गुप्ता, मेट्रो एंड मेट्रो के अजित कलसी, लाइनर शूज के गौतम मेहरा को फुटवियर एक्सपोर्ट और कैप्स्टन रबर इंडिया के अमन गुप्ता, डीएसएम सोल प्रोडक्ट््स के कपिल पलवर को फुटवियर कंपोनेंट््स के लिए एक्सीलेंस अवार्ड मिला।-----------------ताइवानी प्रतिनिधिमंडल ने जताया आभारफेयर में ताइवान, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, इटली, चीन, यूनाइटेड ङ्क्षकगडम से प्रतिनिधिमंडल आए हैं। उद्घाटन समारोह में ताइवान के प्रतिनिधिमंडल ने धन्यवाद बैनर का प्रदर्शन कर आभार जताया।

Posted By: Inextlive